पहले पेन, कुरान, अब नॉनवेज की मांग! तहव्वुर राणा की डिमांड में ये नया ट्विस्ट, जाने क्या मांग की!

Rajesh Singhal
Published on: 19 April 2025 10:43 AM IST
पहले पेन, कुरान, अब नॉनवेज की मांग! तहव्वुर राणा की डिमांड में ये नया ट्विस्ट, जाने क्या मांग की!
X
Tahawwur Rana:मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से एनआईए लगातार पूछताछ कर रही है। इस बीच सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि तहव्वुर राणा को अपने परिवार की चिंता सता रही है। 26/11 आतंकी हमलों का साजिशकर्ता अब अपने परिवार से बातचीत करना चाहता है। बीते दिनों जानकारी सामने आई थी कि तहव्वुर राणा ने एनआईए के अधिकारियों से पेन, पेपर और कुरान दिए जाने की मांग की थी। (Tahawwur Rana)उसकी ये मांग पूरी कर दी गई थी... वहीं, अब राणा जांच एजेंसी से अपने भाई से बात कराने की प्रक्रिया के बारे में पूछ रहा है।

मांसाहारी भोजन की मांग

एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तहव्वुर राणा ने एनआईए अधिकारियों से मांसाहारी भोजन की मांग की है। लेकिन राणा को नियमानुसार भोजन दिया जा रहा है। वहीं एनआईए की ओर से जानकारी दी गई है कि पूछताछ के दौरान तहव्वुर राणा जांच एजेंसी के साथ सहयोग नहीं कर रहा है। इतना ही नहीं तहव्वुर राणा 26/11 आतंकी हमले में अपनी भूमिका से भी इनकार कर रहा है।

डेविड हेडली को मास्टरमाइंड बताया

यही नहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राणा ने मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली बताया है। एनआईए उससे 26/11 आतंकी हमले में मिले सबूत दिखाकर पूछताछ कर रही है। हालांकि, वह जांच एजेंसी के साथ सहयोग नहीं कर रहा है। इसके अलावा तहव्वुर राणा का समय-समय पर मेडिकल चेकअप भी कराया जा रहा है और उसकी तबीयत ठीक है। जांच एजेंसियों के मुताबिक तहव्वुर राणा पर लश्कर-ए-तैयबा के साथ मिलकर हमले की साजिश रचने का आरोप है।
यह भी पढ़ें:
राकेश शर्मा के बाद शुभांशु शुक्ला, जानिए कौन हैं ये वायुसेना अधिकारी जो करेंगे अंतरिक्ष यात्रा! हिंसा के समय चाय की चुस्की ले रहे थे युसूफ पठान, नाराज TMC नेताओं ने की टिकट न देने की अपील
Rajesh Singhal

Rajesh Singhal

Next Story