टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम एलान, शुभमन गिल को नहीं मिली जगह

Surya Soni
Published on: 20 Dec 2025 2:35 PM IST
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम एलान, शुभमन गिल को नहीं मिली जगह
X
T20 World Cup India Squad: अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का शनिवार को एलान कर दिया गया हैं। करीब दो महीने पहले बीसीसीआई ने मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम की घोषणा करते हुए सभी को चौंका दिया। टी-20 क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली। जबकि दो साल बाद टीम में ईशान किशन की वापसी हुई हैं।

सूर्यकुमार यादव करेंगे कप्तानी

बता दें बीसीसीआई ने एक बार फिर आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस विश्वकप में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव करेंगे। जबकि उप-कप्तान शुभमन गिल को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के उपकप्तान अक्षर पटेल होंगे।

भारत को ग्रुप-ए में मिली जगह

टी-20 वर्ल्ड कप की गत विजेता टीम इंडिया को इस बार ग्रुप-ए में जगह मिली है। भारत के अलावा इस ग्रुप में यूएसए, पाकिस्तान, नीदरलैंड्स और नामीबिया की टीम भी रहेगी। विश्वकप में भारत अपना पहला मैच 7 फरवरी को अमेरिका के खिलाफ खेलेगी। उसके बाद टीम इंडिया का दूसरा मैच 12 फरवरी को नामीबिया कीसे होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 फरवरी को खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया अपना आखिरी मैच 18 फरवरी को नीदरलैंड्स की टीम के खिलाफ खेलेगी।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, हर्षित राणा और ईशान किशन (विकेटकीपर). ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: कैमरून ग्रीन पर हुई धनवर्षा, KKR ने 25.2 करोड़ में खरीदा आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन आज, 359 खिलाड़ियों पर लगेगा दांव
Surya Soni

Surya Soni

Next Story