Stock Market: बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 345 अंक लुढ़का

Surya Soni
Updated on: 27 Jan 2026 4:24 PM IST
Stock Market: बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 345 अंक लुढ़का
X
Stock Market: सोमवार का दिन निवेशकों के लिहाज से कुछ ख़ास नहीं रहा हैं। जहां एक तरफ चांदी के भाव में सोमवार को रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली हैं। वहीं दूसरी तरफ शेयर बाजार में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद हुए। अगले कुछ दिनों में उतार-चढ़ाव का ये दौर देखने को मिल सकता हैं।

सेंसेक्स में 345 अंक गिरावट

शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में सोमवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 345 अंक की गिरावट के साथ आज 84,695.54 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 100 अंक फिसलकर 25,942.10 अंक पर बंद हुआ। बता दें सोमवार को सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 8 कंपनियों के शेयर ही बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए और बाकी की सभी 22 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर...

बता दें सेंसेक्स में 22 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट में पावरग्रिड के शेयर 1.86 प्रतिशत, एचसीएल टेक 1.83 प्रतिशत, ट्रेंट 1.36 प्रतिशत, बीईएल 1.26 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.14 प्रतिशत के शेयर शामिल रहे। जबकि एशियन पेंट्स के शेयर में 1.00 प्रतिशत, एटरनल 0.48 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.45 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.33 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.29 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में 0.13 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

चांदी में बड़ी गिरावट

सोमवार सुबह मार्केट ओपन होने से पहले चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 2,54,174 रुपये थे। लेकिन अब चांदी के भाव में बड़ी गिरावट से ग्राहकों के लिए अच्छी खबर हैं। चांदी में निवेश करने वाले निवेशकों को बड़ा झटका लगा हैं। चांदी के भाव सिर्फ एक घंटे में 21 हज़ार तक कम हो गए। फिलहाल जयपुर के सराफा बाजार में चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 2,33,120 रुपये के करीब पहुंच गए हैं। ये भी पढ़े: GST में बदलाव से बड़ी राहत, 2 रुपये लीटर सस्ता हुआ दूध भारतीय शेयर बाजार में बड़ी बढ़त, सेंसेक्स में 287 अंक की बढ़ोत्तरी
Surya Soni

Surya Soni

Next Story