• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर, लगातार 13 हार के बाद दर्ज की जीत

ZIM vs SL 2nd T20: क्रिकेट के मैदान पर सबसे कमजोर टीमों में जिम्बाब्वे की गिनती होती है। पिछले 13 मैचों से लगातार हार रही जिम्बाब्वे की टीम ने शनिवार को बड़ा उलटफेर कर दिया। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए...
featured-img

ZIM vs SL 2nd T20: क्रिकेट के मैदान पर सबसे कमजोर टीमों में जिम्बाब्वे की गिनती होती है। पिछले 13 मैचों से लगातार हार रही जिम्बाब्वे की टीम ने शनिवार को बड़ा उलटफेर कर दिया। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पांच विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज़ों का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। श्रीलंका की टीम सिर्फ 80 रनों पर ही ढेर हो गई। तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी पर दोनों टीम पहुंच गई।

80 रनों पर ही ढेर हो गई श्रीलंका

पहले मैच में जीत के साथ श्रीलंका की टीम इस मुकाबले में सीरीज जीत के इरादे से उतरी थी, लेकिन जिम्बाब्वे ने कहर बरपाते हुए श्रीलंका को सिर्फ 80 रन पर ऑल आउट कर दिया। जिम्बाब्वे की तरफ से इस मैच में सिकंदर रजा ने 11 रन देकर तीन सफलता हासिल की, जबकि इवांस ने 15 रन खर्च करके 3 विकेट लिए। श्रीलंका की तरफ से इस मैच में कमील मिशारा ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए।

5 विकेट से जिम्बाब्वे की जीत

इस मैच में जिम्बाब्वे के सामने श्रीलंका ने सिर्फ 81 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि जिम्बाब्वे की शुरुआत भी ख़राब रही। जिम्बाब्वे ने अपने तीन विकेट सिर्फ 27 रनों पर गंवा दिए थे। लेकिन उसके बाद ब्रायन बेनेट ने 19 रन और रयान बर्ल ने 20 नाबाद बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। ताशिंगा मुसेकिवा ने चौका मारकर टीम को जीत दिलाई।

लगातार 13 हार के बाद दर्ज की जीत

जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीम के लिए यह जीत काफी अहम मानी जा रही है। पिछले 13 इंटरनेशनल मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। आख़िरकार अपने गेंदबाज़ों के दम पर जिम्बाब्वे ने हार का सिलसिला तोड़ते हुए जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:

एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी

जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज