क्रिकेट में फिर हुआ बड़ा उलटफेर, जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को 67 रनों से हराया
ZIM vs SL: क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। क्रिकेट के मैदान पर कई बार कमजोर टीम भी बड़ा उलटफेर कर सभी को हैरान कर देती है। अब एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। गुरूवार को खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को 67 रनों से हराकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। इसके साथ ही ट्राई सीरीज में जिम्बाब्वे की टीम की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली है।
95 रन कर दिया श्रीलंका को ढेर
जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच ट्राई सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन इस टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम सिर्फ 95 रनों पर ही ढेर हो गई। इस तरह उलटफेर करते हुए जिम्बाब्वे ने 67 रन से यह मुकाबला अपने नाम किया।
ब्रायन बेनेट और सिकंदर रज़ा की शानदार पारी
श्रीलंका के खिलाफ मैच में जिम्बाब्वे के ओपनर बल्लेबाज़ ब्रायन बेनेट की शानदार पारी देखने को मिली। उन्होंने अपनी 49 रनों की पारी में पांच चौके और एक छक्का जड़ा। उनके अलावा सिकंदर रज़ा की ताबड़तोड़ पारी से जिम्बाब्वे ने अपना स्कोर 160 रनों के पार पहुंचा दिया। कप्तान सिकंदर रजा ने 47 रन की पारी खेली। श्रीलंका के लिए लेग स्पिनर वनिंदू हसरंगा ने 32 रन देकर 3 विकेट लिए। ईशान मलिंगा को 2 विकेट मिले।
पाकिस्तान को भी डाला था मुश्किल में
जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों का इस ट्राई सीरीज में शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। श्रीलंका को हराने से पहले जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को भी मुश्किल में डाला था। पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों आठ विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने पहले 10 ओवर में सिर्फ 54 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। लेकिन फखर जमान और उस्मान खान की पारी की बदौलत पाकिस्तान की टीम जीतने में कामयाब रही।
ये भी पढ़ें:
वनडे सीरीज से पहले बड़ी मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया, पांच धाकड़ खिलाड़ी टीम से हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सिर्फ एक शतक दूर
.
