नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पॉल स्टर्लिंग की तूफानी पारी, आयरलैंड ने जिम्‍बाब्‍वे को 6 विकेट से हराया

इस मैच में आयरलैंड के लिए कप्तान पॉल स्टर्लिंग की तूफानी पारी के अलावा कर्टिस कैम्फर का ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला।
08:17 AM Feb 17, 2025 IST | Surya Soni

ZIM vs IRE 2nd ODI: जिम्‍बाब्‍वे और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहले मैच में मिली हार के बाद आयरलैंड की टीम ने दूसरे वनडे मैच में जबरदस्त वापसी की। दूसरे वनडे मैच में आयरलैंड ने जिम्‍बाब्‍वे को 6 विकेट से हराया। इसके साथ ही दोनों टीमें (ZIM vs IRE 2nd ODI) सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई है। आयरलैंड के लिए इस मैच में कप्तान पॉल स्टर्लिंग तूफानी पारी देखने को मिली। जबकि कर्टिस कैम्फर ने गेंद और बल्ले से कमाल दिखाया।

पॉल स्टर्लिंग की तूफानी पारी

पहले मैच में मिली हार के बाद इस मैच में आयरलैंड की टीम पर सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन आयरलैंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में वापसी की। इसके साथ ही आयरलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली है। इससे पहले हुए वनडे मैच में आयरलैंड की टीम को 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। अब दोनों टीमों के बीच मंगलवार को सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच खेला जाना है।

कर्टिस कैम्फर का ऑलराउंड प्रदर्शन

इस मैच में आयरलैंड के लिए कप्तान पॉल स्टर्लिंग की तूफानी पारी के अलावा कर्टिस कैम्फर का ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला। कर्टिस कैम्फर ने गेंदबाज़ी में कमाल दिखाते हुए सिर्फ पांच ओवर में तीन विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया। इसके बाद उन्होंने बल्लेबाज़ी में भी हाथ दिखाए और 94 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली। इस तरह दूसरे वनडे मैच में आयरलैंड की जीत में कर्टिस कैम्फर का सबसे बड़ा योगदान रहा है।

सिकंदर रजा और वेस्ली मधेवेरे की पारी गई बेकार

बता दें इससे पहले जिम्‍बाब्‍वे की पारी में सिकंदर रजा और वेस्ली मधेवेरे शानदार रही। दोनों ने मिलकर अपनी टीम को संकट से उभारा था, लेकिन अंतिम ओवर्स में टीम के बल्लेबाज़ों का ख़राब प्रदर्शन देखने को मिला। वेस्ली मधेवेरे ने 70 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली। जबकि सिकंदर रजा ने 75 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली। इस तरह जिम्‍बाब्‍वे की पारी 245 रनों तक पहुंची। लेकिन आयरलैंड के सामने ये जीत के लिए उपयुक्त स्कोर नहीं था।

ये भी पढ़ें :

Tags :
HarareHarare Sports ClubIreland tour of Zimbabwe 2025Sikandar RazaWessly MadhevereZIM vs IREZIM vs IRE 2nd ODIZimbabwe vs IrelandZimbabwe vs Ireland 2nd ODI

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article