WTC Points Table: टीम इंडिया को तगड़ा नुकसान, कोलकाता टेस्ट में हार से बिगड़ा पूरा गणित
WTC Points Table: साउथ अफ्रीका ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को कोलकाता टेस्ट मैच में मात दी। रविवार को पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों का बहुत ही ख़राब प्रदर्शन देखने को मिला। कोलकाता में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में अफ्रीका की टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 123 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन अफ़्रीकी गेंदबाज़ों ने कहर बरपाते हुए भारतीय पारी को 93 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इस हार से भारत को WTC Points Table में बड़ा नुकसान हुआ हैं।
WTC Points Table में एक पायदान का नुकसान
टीम इंडिया के सामने कोलकाता टेस्ट में जीत के साथ WTC Points Table में पहले स्थान पर आने का बड़ा मौका था। लेकिन अफ्रीका के गेंदबाज़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारत को रोमांचक मैच में 30 रनों से हरा दिया। इस हार के साथ भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की टेबल में एक पायदान का नुकसान हुआ हैं। इस टेस्ट से पहले टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में तीसरे नंबर पर थी, वहीं कोलकाता टेस्ट में हार के बाद चौथे नंबर पर पहुंच गई है।
दूसरे नंबर पर पहुंच गई अफ्रीका की टीम
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का टाइटल अपने नाम करने वाली अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में भी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। कोलकाता टेस्ट मैच से पहले अफ्रीका की टीम टेबल में चौथे स्थान पर थी, लेकिन भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली जीत के साथ अब अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। इस चक्र में अब तक तीन मैच खेले हैं तो उसमें से 2 को वह जीतने में कामयाब रहे हैं, जबकि एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
कोलकाता टेस्ट में अफ्रीका की रोमांचक जीत
कोलकाता टेस्ट में अफ्रीका की टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की। टीम इंडिया के सामने इस मैच को जीतने के लिए 123 रनों का छोटा सा टारगेट था। लेकिन अफ़्रीकी गेंदबाज़ों के आगे भारतीय बल्लेबाज़ी पूरी तरह नाकाम नज़र आई। अफ्रीका ने दूसरी पारी में भारत को सिर्फ 93 रनों पर ही सिमट दिया। इसके साथ ही अफ्रीका ने कोलकाता टेस्ट मैच में 30 रनों से जीत दर्ज की।
ये भी पढ़ें:
कोलकाता टेस्ट में अफ्रीका की रोमांचक जीत, भारत को 30 रनों से हराया
रोमांचक हुआ कोलकाता टेस्ट, भारत की पहली पारी 189 रनों पर ऑल आउट
.
