• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की कितनी इनामी राशि..? आईसीसी ने किया बड़ा एलान

टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले यानी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में अब एक महीने से कम समय बाकी रह गया है।
featured-img

WTC 2025 Final Prize Money: अगले महीने इंग्लैंड में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इसको लेकर आईसीसी ने खिताब जीतने और उपविजेता टीम के लिए बंपर प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। इस बार विजेता टीम और उपविजेता टीम भी मालामाल हो जाएगी।

वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप की कितनी इनामी राशि

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच से कई दिन पहले ही आईसीसी ने बड़ा एलान किया है। वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप की इनामी राशि में काफी बढ़ोतरी की गई है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता के लिए पुरस्कार राशि का ऐलान कर दिया गया है। WTC ​​फाइनल के लिए कुल पुरस्कार राशि 5.76 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। फाइनल में जीत दर्ज करने वाली टीम को 3.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। जबकि उपविजेता को 2.16 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे।

कब और कहां खेला जाएगा WTC फाइनल..?

टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले यानी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में अब एक महीने से कम समय बाकी रह गया है। वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 साइकिल का फाइनल मुकाबला क्रिकेट का मक्‍का कहे जाने वाले लंदन के लॉर्ड्स मैदान में खेला जाएगा। इस मुकाबले की शुरुआत 11 जून से होगी और यह 15 जून तक खेला जाएगा। WTC के फाइनल मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार 11 बजे होगी।

WTC फाइनल के लिए दोनों टीम इस प्रकार:

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्स्टास, मैट कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन ल्योन, स्टीव स्मिथ (उप कप्तान), मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, कोर्बिन बोश्च, डोनी डी जोर्जी, मार्को यानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एंगिडी, डेन पैटरसन, कगिसो रबाडा, रियान रिकलटन, ट्रिस्टन स्टब्स काइल वैरीयेने।

ये भी पढ़ें:

आरसीबी को बड़ा झटका, आईपीएल के बाकी मैच नहीं खेलेंगे जोश हेज़लवुड!

गुजरात टाइटंस की टीम से जुड़ेंगे ये दो बड़े खिलाड़ी, लौट चुके थे स्वदेश

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज