नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा, कैमरन ग्रीन की वापसी

बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास को भी टीम में जगह मिली है।
03:19 PM May 15, 2025 IST | Surya Soni
बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास को भी टीम में जगह मिली है।

World Test Championship: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में अब महज एक महीने से भी कम समय बाकी रह गया है। इस बार खिताबी भिड़ंत में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला साउथ अफ्रीका की टीम से होगा। ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 ​​फाइनल के लिए अपनी टीम की घोषणा की।

ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की वापसी

बता दें ऑस्ट्रेलिया इस फाइनल में अपनी मजबूत प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी। कप्तान पैट कमिंस के नेतृत्व में कई बड़े नाम इसमें शामिल किये गए हैं। ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को 15 सदस्यों में शामिल किया गया। बता दें पीठ की चोट से उबर रहे ग्रीन ने आखिरी बार मार्च 2024 में टेस्ट खेला था। ग्रीन की वापसी से ऑस्ट्रेलिया की टीम को काफी ताकत मिलने की उम्मीद हैं।

सैम कोंस्टास का नाम भी शामिल

बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास को भी टीम में जगह मिली है। जिन्हें इस साल की शुरुआत में श्रीलंका दौरे के लिए चुना गया था। इससे पहले इस खिलाड़ी भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपना दमखम दिखाया था। टीम में कमिंस के साथ मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और हेजलवुड जैसे तेज गेंदबाज शामिल हैं, जिसमें नाथन लियोन और मैट कुहनेमैन के रूप में दो स्पिनर भी मौजूद हैं।

ऑस्ट्रेलिया की WTC फाइनल के लिए टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्स्टास, मैट कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन ल्योन, स्टीव स्मिथ (उप कप्तान), मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

ये भी पढ़ें:

आरसीबी को बड़ा झटका, आईपीएल के बाकी मैच नहीं खेलेंगे जोश हेज़लवुड!

गुजरात टाइटंस की टीम से जुड़ेंगे ये दो बड़े खिलाड़ी, लौट चुके थे स्वदेश

Tags :
Australia Cricket TeamICCSouth Africa Cricket TeamWorld Test Championshipआईसीसीविश्व टेस्ट चैम्पियनशिप

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article