नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

प्रतिका रावल की जगह टीम में शामिल हुई शैफाली वर्मा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में खेलेगी

Womens World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने वनडे विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम चार में जगह बनाई है। अब टीम इंडिया का सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम महिला क्रिकेट की सबसे मजबूत टीम...
07:25 AM Oct 28, 2025 IST | Surya Soni
Womens World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने वनडे विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम चार में जगह बनाई है। अब टीम इंडिया का सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम महिला क्रिकेट की सबसे मजबूत टीम...

Womens World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने वनडे विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम चार में जगह बनाई है। अब टीम इंडिया का सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम महिला क्रिकेट की सबसे मजबूत टीम मानी जाती है। ऐसे में भारतीय टीम के सामने घरेलू मैदान पर एक बड़ी अग्निपरीक्षा रहेगा। इस सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। टीम की ओपनर बल्लेबाज़ प्रतिका रावल चोट के कारण विश्वकप से बाहर हो गई।

टीम में शामिल हुई शैफाली वर्मा

बता दें ओपनर बल्लेबाज़ प्रतिका रावल इस वनडे विश्वकप में जबरदस्त लय में नज़र आ रही थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले प्रतिका रावल चोटिल हो गई। अब उनकी जगह टीम में रिप्लेसमेंट में शेफाली वर्मा को शामिल किया गया है। शैफाली वर्मा के जुड़ने से भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी मजबूत होगी। शैफाली वर्मा अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जानी जाती है।

शैफाली का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन

शैफाली वर्मा को वनडे विश्वकप के लिए टीम में नहीं चुना गया था। वो कुछ समय से अच्छी फॉर्म में नज़र नहीं आ रही थी। जिसके चलते उनको ना तो टीम में जगह मिली और ना ही रिजर्व खिलाड़‍ियों के स्‍क्‍वाड में जगह नहीं मिली थी। लेकिन अब प्रतिका के चोटिल होने के चलते उनको शामिल किया गया है। युवा ओपनर शैफाली ने घरेलू क्रिकेट में अच्‍छा प्रदर्शन किया। शैफाली ने हरियाणा के लिए खेलते हुए 75.28 की औसत से 527 रन बनाए।

प्रतिका का घुटना चोटिल हुआ

वनडे विश्वकप के अहम मौके पर प्रतिका रावल के चोटिल होने से भारतीय टीम की टेंशन बढ़ गई हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम की तरफ से उनकी चोट को लेकर अपडेट दिया गया है। मेडिकल टीम ने जानकारी दी कि प्रतिका के एंकल और घुटना चोटिल हुआ है। वह इस समय मेडिकल टीम की निगरानी में है।

ये भी पढ़ें:

भारत और ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मुकाबला, जानें प्लेइंग 11 से लेकर लाइव टेलीकास्ट की पूरी जानकारी

पर्थ वनडे में टीम इंडिया को मिली हार, ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता मुकाबला

Tags :
ICC womens odi world cup 2025ICC Womens World CupICC Womens World Cup 2025India Women Cricket TeamPratika RawalPratika Rawal InjuryShafali VermaShafali Verma replace Pratika RawalWomens World Cup 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article