नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जानें कौन है वैष्णवी शर्मा..? जिन्होंने मलेशिया के खिलाफ हैट्रिक लेकर मचाया तहलका

अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 में भारत के लिए वैष्णवी शर्मा ने मलेशिया के खिलाफ हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया।
02:59 PM Jan 21, 2025 IST | Surya Soni

Women U19: अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का जबरदस्त प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को खेले गए ग्रुप मैच में भारतीय टीम ने मलेशिया को बुरी तरह से हराकर दूसरा मुकाबला (Women U19) अपने नाम कर लिया। इस मैच में भारतीय स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने मलेशिया की बल्लेबाज़ों पर जमकर कहर बरपाया। बता दें भारत और मलेशिया के बीच हुए इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की।

वैष्णवी शर्मा ने हैट्रिक लेकर मचाया तहलका:

भारतीय महिला टीम का अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ों ने मलेशिया को सिर्फ 31 रनों पर ढेर कर दिया। भारत के लिए वैष्णवी शर्मा ने 4 ओवर में मात्र 5 रन पर 5 विकेट हासिल किए। इसमें उनके नाम एक हैट्रिक भी रही। अब वैष्णवी शर्मा की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। क्रिकेट फैंस उनके इस करिश्माई प्रदर्शन की खूब तारीफ़ कर रहे हैं।

हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज़ बनी:

टीम इंडिया ने मलेशिया को सिर्फ 31 रनों पर ढेर कर दिया। मलेशिया की टीम सिर्फ 14.3 ओवर ही क्रीज पर टिक पाई। अपना पहला मैच खेल रही वैष्णवी शर्मा ने मलेशिया की आधी टीम अकेले ही पवेलियन भेजा। उनके नाम इस मैच में एक हैट्रिक भी रही। अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में वो हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज़ बनी। जबकि इस टूर्नामेंट में भारत के लिए ये कारनामा करने वाली भी वैष्णवी शर्मा पहली खिलाड़ी बन गई।

जानें कौन है वैष्णवी शर्मा..?

अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 में भारत के लिए वैष्णवी शर्मा ने मलेशिया के खिलाफ हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया। बता दें वैष्णवी शर्मा ग्वालियर की रहने वाली हैं। वैष्णवी शर्मा करीब 5 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही हैं। आपको बता दें कि वैष्णवी एक बोलिंग आलराउंडर हैं। वह लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं। भारतीय स्टार रविंद्र जडेजा को अपना आदर्श मानती हैं।

ये भी पढ़ें :

Tags :
Vaishnavi sharmaVaishnavi Sharma GwaliorVaishnavi sharma latest newsVaishnavi sharma newsवैष्णवी शर्मावैष्णवी शर्मा न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article