नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदकर वेस्टइंडीज ने 2-1 से किया वनडे सीरीज पर कब्जा

वनडे में लगातार दो जीत के साथ विंडीज टीम ने सीरीज पर 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया।
05:20 PM Aug 13, 2025 IST | Surya Soni
वनडे में लगातार दो जीत के साथ विंडीज टीम ने सीरीज पर 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया।

WI vs PAK 3rd ODI: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का प्रदर्शन गिरता ही जा रहा था, लेकिन अब विंडीज टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ में शानदार वापसी करते हुए 2-1 से किया वनडे सीरीज पर कब्जा जमाया है। वेस्टइंडीज टीम को पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5-0 से टी-20 सीरीज में हार मिली थी। उसके बाद पाकिस्तान ने टी-20 में विंडीज टीम को 2-1 से हराया था। लेकिन अब वेस्टइंडीज ने 2-1 से पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदकर वनडे सीरीज पर कब्जा जमाया है।

वनडे में सबसे बड़ी जीत

पाकिस्तान टीम को तीसरे वनडे में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। बुधवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने छह विकेट के नुकसान पर 294 रन का स्कोर बनाया। इसमें शाई होप ने 94 गेंदों में 120 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 92 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह पाक टीम को 202 रन से हार मिली। जेडन सील्स ने 18 रन देकर 4 विकेट लेकर पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

वेस्टइंडीज ने 2-1 से किया सीरीज पर कब्जा

वनडे सीरीज में पहला मुकाबला हारने के बाद वेस्टइंडीज ने शानदार वापसी की। वनडे में लगातार दो जीत के साथ विंडीज टीम ने सीरीज पर 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया। शाई होप की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 34 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज जीती है। होप ने नाबाद 120 रन बनाए जबकि जायडेन सील्स ने 4 विकेट लिए।

पाकिस्तान बल्लेबाज़ों का ख़राब प्रदर्शन

टी-20 सीरीज में जीत के बाद वनडे में पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है। तीसरे और आखिरी वनडे में पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी काफी ख़राब नज़र आई। वेस्टइंडीज के 295 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम सिर्फ 92 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। दोनों ओपनर्स बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। इसके बाद बाकि बल्लेबाज़ भी कुछ खास नहीं कर पाए।

ये भी पढ़ें:

एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी

जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी

Tags :
Pakistan Cricket teamShai HopeWest Indies beat PakistanWest Indies win odi serieswi vs pakWI vs PAK 3rd ODIwi won odi series after 34 year

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article