नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

टिम डेविड के तूफ़ान में उड़ी वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बनाई 3-0 से बढ़त

WI vs AUS T20: वेस्टइंडीज की टीम क्रिकेट में अपने सबसे बुरे दौर से गुज़र रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के बाद विंडीज टीम को टी-20 सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा...
12:27 PM Jul 26, 2025 IST | srkdesk
WI vs AUS T20: वेस्टइंडीज की टीम क्रिकेट में अपने सबसे बुरे दौर से गुज़र रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के बाद विंडीज टीम को टी-20 सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा...

WI vs AUS T20: वेस्टइंडीज की टीम क्रिकेट में अपने सबसे बुरे दौर से गुज़र रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के बाद विंडीज टीम को टी-20 सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल दोनों टीमों के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लगातार तीन जीत के साथ सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली। शनिवार को खेले गए मुकाबले में टिम डेविड के तूफानी शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया।

टिम डेविड के तूफ़ान में उड़ी वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला वार्नर पार्क में खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 215 रनों का टारगेट रखा था। एक समय ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन उसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए उतरे टिम डेविड ने तूफानी शतक जड़कर मैच का पासा पलट दिया। इस मुकाबले में टिम डेविड ने 37 गेंदों पर शतक जड़ दिया, जो किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा टी-20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक हो गया।

साई होप के शतक पर फिरा पानी

इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। पहले विकेट के लिए साई होप और ब्रेंडन किंग के बीच शानदार पार्टनरशिप देखने को मिली। वेस्टइंडीज के कप्तान साई होप ने 57 गेंदों पर आठ चौके और छह छक्कों की सहायता से 102 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा वेस्टइंडीज के लिए ब्रेंडन किंग ने 36 गेंदों पर 62 रन बनाए। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 125 रन की साझेदारी देखने को मिली।

ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बनाई 3-0 से बढ़त

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टेस्ट सीरीज के बाद टी-20 सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया। पांच मैचों की टी-20 के पहले तीन मैच में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज अपने नाम की। फिलहाल इस सीरीज में दो मैच खेले जाने बाकी है, लेकिन उनका सीरीज की हार-जीत पर अब असर नहीं पड़ेगा। तीसरे मैच में वेस्टइंडीज के 215 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 16.1 ओवरों में ही जीत अपने नाम कर ली।

टिम डेविड ने जड़ा सबसे तेज़ शतक

इस मैच में टिम डेविड की जबरदस्त बल्लेबाज़ी देखने को मिली। एक समय मैच में अपनी पकड़ बना चुकी वेस्टइंडीज की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में डेविड ने 37 गेंदों पर शतक जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। यह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अब तक का सबसे तेज़ टी20 तेज शतक हो गया। इससे पहले जोस इंग्लिस ने 43 गेंदों पर टी-20 में शतक जड़ा था।

ये भी पढ़ें:

रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज ने की सगाई, रिंग पहनते ही इमोशनल दिखीं होने वाली दुल्हन

भारतीय क्रिकेटर पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, इंस्टाग्राम पर शेयर किया भावुक पोस्ट

Asia Cup 2025: क्रिकेट के मैदान पर फिर आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, जानें एशिया कप से जुड़ी पूरी जानकारी...

Tags :
Australia beat west indiestim David centurywi vs auswi vs aus 3rd t20i

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article