नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने क्यों पहनी काली पट्टी? जानें वजह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर क्यों खेल रहे हैं?
05:36 PM Mar 04, 2025 IST | Surya Soni

Champions Trophy 2025: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जा रहा है। ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने रनों का स्कोर बनाया हैं। टीम इंडिया को फाइनल का टिकट पक्का करने के लिए रन बनाने होंगे। इस मैच में फील्डिंग के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों के काली पट्टी बंधे देख क्रिकेट फैंस हैरान रह गए।

भारतीय खिलाड़ियों ने क्यों बांधी काली पट्टी..?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर क्यों खेल रहे हैं? ये सवाल हर किसी क्रिकेट फैंस के दिमाग में आया होगा। आपको बता दें भारतीय क्रिकेट के लिए सोमवार रात एक दुखद खबर सामने आई। मुंबई के महान स्पिनर पद्माकर शिवलकर का सोमवार को निधन हो गया था। उनको श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने बांह पर काली पट्टी है।

कौन थे पद्माकर शिवलकर...?

भारत के महान स्पिनर्स में पद्माकर शिवलकर का नाम शुमार हैं। दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी के दौर में पद्माकर शिवलकर का नाम भी काफी चर्चा में रहा था। हालांकि उनको टीम इंडिया के लिए खेलने का अवसर नहीं मिला। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज पद्माकर शिवालकर भारतीय घरेलू क्रिकेट के दिग्गज माने जाते हैं। उनका करियर शानदार रहा और उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 589 विकेट हासिल किए थे। उनकी गेंदबाजी का औसत 19.69 रहा।

सेमीफाइनल मैच में दोनों टीमें:

भारत - रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्‍मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती।

ऑस्‍ट्रेलिया - कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्‍टीव स्मिथ (कप्‍तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्‍स कैरी, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, बेन ड्वारशुईस, नाथन ऐलिस, एडम जंपा और तनवीर सांघा।

ये भी पढ़ें:

सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, मैथ्‍यू शॉर्ट हुए बाहर
जब विराट कोहली छूने लगे अक्षर पटेल के पैर, ऐसा देख क्रिकेट फैंस रह गए दंग

Tags :
Champions Trophy SemifinalIND vs AUS Champions Trophy 2025India Vs Australia SemifinalPadmakar ShivalkarTeam India Black Armband

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article