नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

उमर नजीर मीर ने रणजी में मचाया तहलका, रोहित शर्मा-राहणे को भेजा पवेलियन

रोहित शर्मा का विकेट लेने के बाद जम्मू कश्मीर के तेज़ गेंदबाज़ उमर नजीर मीर ने एक के बाद एक चार विकेट हासिल किए।
01:30 PM Jan 23, 2025 IST | Surya Soni

Umar Najir Mir: रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के दूसरे राउंड की गुरूवार यानी आज से शुरुआत हो गई हैं। रणजी में इस बार बीसीसीआई के कड़े एक्शन के बाद तमाम दिग्गज खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। रोहित शर्मा से लेकर ऋषब पंत जैसे स्टार खिलाड़ी पहले ही दिन बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे। बता दें मुंबई के खिलाफ जम्मू कश्मीर की टीम को काफी कमजोर माना जा रहा था। लेकिन जम्मू कश्मीर के तेज़ गेंदबाज़ उमर नजीर मीर (Umar Najir Mir) ने मुंबई के खिलाफ घातक गेंदबाज़ी करते हुए बड़े खिलाड़ियों को विकेट अपने नाम किए।

रोहित शर्मा-राहणे को जल्दी भेजा पवेलियन:

रोहित शर्मा की रणजी ट्रॉफी में 10 साल के बाद वापसी बेहद फीकी रही। इसका कारण रहे जम्मू कश्मीर के तेज़ गेंदबाज़ उमर नजीर मीर..जिन्होंने रोहित शर्मा को तीन रनों के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। उमर नजीर मीर रोहित शर्मा का विकेट लेने के बाद और अधिक खतरनाक गेंदबाज़ी करने लगे। उन्होंने रोहित के बाद रहाणे, दुबे और हार्दिक तमोरे को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

मुंबई के बल्लेबाज़ों पर कहर बरपाया:

टीम इंडिया के कप्तान और दुनिया के सबसे खरतनाक बल्लेबाज़ रोहित शर्मा का विकेट लेने के बाद जम्मू कश्मीर के तेज़ गेंदबाज़ उमर नजीर मीर ने एक के बाद एक चार विकेट हासिल किए। उसके बाद इस गेंदबाज़ की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही हैं। मुंबई के बल्लेबाज़ों पर जम्मू कश्मीर का ये अनजान गेंदबाज़ कहर बनकर टूट पड़ा। इसके वजह मुंबई के सात विकेट सिर्फ 47 रनों के स्कोर पर गिर गए। फिलहाल मुंबई की टीम पर बड़ा संकट नज़र आ रहा हैं।

कौन हैं उमर नजीर मीर..?

बता दें जम्मू एंड कश्मीर की टीम के लिए उमर नजीर मीर रणजी ट्रॉफी में कहे रहे हैं। उनका जन्म पुलवामा में 3 नवंबर 1993 को हुआ था। अपनी हाइट और तेज़ गेंदबाज़ी के चलते उनको रणजी मैच खेलने का मौका जल्दी मिल गया। उनकी हाइट 6 फीट चार इंच की हैं, जिससे उनको तेज़ गेंदबाज़ी में गेंद को दोनों तरफ स्विंग करने में काफी मदद मिलती हैं। इससे पहले वो 2017 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें :

Tags :
Ajinkya RahaneMumbai Vs Jammu Kashmirrohit sharmaShreyas IyerUmar Nazir MirUmar Nazir Mir BowlingWho is Umar Nazir Mirउमर नजीर मिर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article