नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

वेस्टइंडीज की टीम को लगा तगड़ा झटका, चोट के कारण टीम से बाहर हुआ धाकड़ खिलाड़ी

Matthew Forde injury: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज शुक्रवार से होगा। लेकिन इस मैच से पहले मेजबान टीम के लिए बुरी खबर है। वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही वेस्टइंडीज की टीम...
04:14 PM Aug 08, 2025 IST | Surya Soni
Matthew Forde injury: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज शुक्रवार से होगा। लेकिन इस मैच से पहले मेजबान टीम के लिए बुरी खबर है। वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही वेस्टइंडीज की टीम...

Matthew Forde injury: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज शुक्रवार से होगा। लेकिन इस मैच से पहले मेजबान टीम के लिए बुरी खबर है। वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही वेस्टइंडीज की टीम को तगड़ा झटका लगा है। विंडीज टीम के ऑलराउंडर मैथ्यू फोर्ड चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। मैथ्यू फोर्ड की जगह 21 वर्षीय ऑलराउंडर जोहान लेन को टीम में शामिल किया गया है।

बाएं कंधे में चोट लगी

बता दें वेस्टइंडीज की टीम शुक्रवार से पाकिस्तान के खिलाफ पहला वनडे खेलने मैदान पर उतरेगी। लेकिन इस मैच से पहले वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर मैथ्यू फोर्ड प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए। बताया जा रहा है कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान कैच पकड़ने की कोशिश में फोर्ड को उनके बाएं कंधे में चोट लग गई।

त्रिनिदाद में खेला जाएगा पहला वनडे

टी-20 सीरीज के बाद अब वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला शुक्रवार, 8 अगस्त को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज 1-2 से गंवा दी थी। अब वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम वापसी करना चाहेगी।

वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम

ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स, शेरफेन रदरफोर्ड, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज़, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जंगू, शमर जोसेफ,गुडाकेश मोटी, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, जोहान लेन।

ये भी पढ़ें:

एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी

जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी

Tags :
matthew dislocated shoulderMatthew FordeMatthew Forde caereerMatthew Forde injuryPakistan ODIs

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article