नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

रणजी में वापसी के लिए तैयार विराट कोहली, 13 साल बाद खेलेंगे रणजी मैच

इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यस्त रहने के कारण टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ कोहली रणजी ट्रॉफी में कई सालों से हिस्सा नहीं ले पाए थे।
10:24 AM Jan 28, 2025 IST | Surya Soni

Virat Kohli Ranji Trophy: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने कुछ समय पहले ही टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन उन्होंने टेस्ट और वनडे क्रिकेट को खेलना जारी रखा हैं। लेकिन उनकी फॉर्म फैंस के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। हाल ही में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भी उनके बल्ले से सिर्फ एक शतक ही निकला उसके बाद बाकी पारियों में कोहली (Virat Kohli Ranji Trophy) कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए।

रणजी में वापसी के लिए तैयार कोहली

टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों की ख़राब फॉर्म के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने के निर्देश दिए थे। अब रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में भारतीय टीम के तमाम स्टार खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। जहां कुछ दिन पहले रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी में 10 साल बाद कोई मुकाबला खेला था। वहीं अब टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली भी 13 साल बाद टीम में रणजी में वापसी करने जा रहे हैं।

रेलवे के खिलाफ खेलेंगे कोहली

इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यस्त रहने के कारण टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ कोहली रणजी ट्रॉफी में कई सालों से हिस्सा नहीं ले पाए थे। उन्‍होंने आखिरी रणजी मैच नवंबर 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था। अब करीब 13 साल के बाद विराट कोहली अपनी रणजी टीम में वापसी करने जा रहे हैं। 30 जनवरी से शुरू होने वाले मुकाबले में रेलवे के खिलाफ दिल्ली टीम के लिए कोहली खेलते नज़र आएंगे।

कोहली ने खेले 155 प्रथम श्रेणी मैच

टीम इंडिया के लिए कई बड़े रिकॉर्ड नाम करने वाले कोहली ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी खूब रन बनाए थे। हालांकि पिछले 10 साल से ज्यादा समय से उन्होंने कोई प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 55 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 48.23 की औसत से 11,479 रन बनाए हैं। उनके नाम 37 शतक और 39 अर्द्धशतक शामिल हैं।

दिल्ली की रणजी टीम इस प्रकार है

आयुष बडोनी (कप्तान), विराट कोहली, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सनत सांगवान, अर्पित राणा, मयंक गुसाई, शिवम शर्मा, सुमित माथुर, वंश बेदी (विकेटकीपर), मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, नवदीप सैनी, यश ढुल , गगन वत्स, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, वैभव कांडपाल, राहुल गहलोत, जितेश सिंह।

ये भी पढ़ें :

Tags :
ayush badoniCricket newsdelhi cricket teamdelhi cricket team squaddelhi teamdelhi vs railwayranji trophyTeam Indiavirat kohliVirat Kohli Ranji Trophy

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article