विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, इंस्टाग्राम पर लिखा भावुक पोस्ट
Virat Kohli Retirement: भारतीय क्रिकेट फैंस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अब विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। बता दें कुछ दिन पहले ही रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला लिया था, जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली भी जल्द ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
2011 में किया था टेस्ट डेब्यू
टीम इंडिया के लिए सबसे प्रमुख बल्लेबाज़ की भूमिका निभाने वाले विराट कोहली ने अपने 14 साल के क्रिकेट करियर में कई बड़ी पारियां खेली। विराट कोहली ने 123 टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतकों की मदद से 9230 रन बनाए। उन्होंने 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक बनाए हैं और उनके नाम 31 अर्धशतक भी शामिल हैं।
इंस्टाग्राम पर लिखा भावुक पोस्ट
विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “आज टेस्ट क्रिकेट में मेरा सफर पूरा हुए 14 साल हो गए हैं। जब मैंने पहली बार ये सफेद कपड़े पहने थे, तब मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये सफर मुझे कहां ले जाएगा। इस फॉर्मेट ने मुझे परखा, मुझे गढ़ा, और जिंदगी भर के लिए सबक दिए। टेस्ट क्रिकेट में खेलने का एक अलग ही एहसास होता है।”
विराट कोहली का टेस्ट करियर
विराट कोहली ने कुल 123 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें 9230 रन उन्होंने बनाए हैं। उनकी बल्लेबाजी की औसत 46.9 है। वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर 254 नॉट आउट है. विराट कोहली ने टेस्ट करियर में अब तक कुल 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने कुल 1027 चौके और 30 छक्के लगाए हैं।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया