विशाखापत्तनम वनडे में कोहली के निशाने पर होगा बड़ा रिकॉर्ड, सिर्फ एक शतक दूर
Virat Kohli ODI Centuries: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में कोहली ने लगातार शतक जड़े हैं। अब तीसरे वनडे मैच में किंग कोहली के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड होगा। विशाखापत्तनम के मैदान पर खेले जाने वाले तीसरे मैच में अगर कोहली शतक जड़ देते हैं तो वो इतिहास रचा देंगे।
कोहली रिकॉर्ड से सिर्फ एक शतक दूर
बता दें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ कोहली अगर शतक जड़ते हैं तो यह उनका लगातार तीसरा शतक हो जाएगा। इसके साथ ही वनडे में दो बार लगातार 3-3 जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन जाएंगे। बता दें इससे पहले कोहली ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन शतक ठोके थे। अब उनके पास एक बार फिर इतिहास रचने का सुनहरा अवसर हैं।
सीरीज में कोहली ने लगाए थे 2 शतक
अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में कोहली जबरदस्त लय में नज़र आ रहे हैं। टेस्ट और टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके कोहली अब वनडे में शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। इस सीरीज के पहले मैच में कोहली ने रांची में 135 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद रायपुर वनडे में भी कोहली ने 102 रन बनाए। अब तीसरे वनडे में उनके फैंस को कोहली से शतक की उम्मीद हैं।
सीरीज 1-1 से बराबर
भारत और अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला गया। रायपुर वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम के मैदान पर खेला जाएगा। वो सीरीज का निर्णायक मुकाबला होगा।
ये भी पढ़ें:
एक बार फिर स्टेडियम में दिखेंगे एमएस धोनी!, रांची में बढ़ाएंगे टीम इंडिया जोश
एमएस धोनी के घर डिनर पर पहुंचे विराट कोहली, खुद कार ड्राइव करके होटल तक छोड़ा
.
