• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

विनेश फोगाट का कुश्ती में वापसी का ऐलान, ओलंपिक में गोल्ड का सपना अब होगा पूरा..?

Vinesh Phogat News: विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद कुश्ती से संन्यास का एलान करते हुए सभी को चौंका दिया था। लेकिन अब विनेश फोगाट ने संन्यास से यू टर्न लेते फिर कुश्ती में वापसी का ऐलान कर...
featured-img

Vinesh Phogat News: विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद कुश्ती से संन्यास का एलान करते हुए सभी को चौंका दिया था। लेकिन अब विनेश फोगाट ने संन्यास से यू टर्न लेते फिर कुश्ती में वापसी का ऐलान कर दिया हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल मैच में विनेश को ज्यादा वजन के चलते डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। लेकिन अब उन्होंने 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक से पहले कुश्ती में फिर से आने का बड़ा फैसला किया हैं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया पोस्ट

विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि ''लोग मुझसे यह पूछते रहे कि क्या पेरिस अंत था। बहुत समय तक, मेरे पास इसका जवाब नहीं था। मैंने अपने खेल के सफर के बोझ को समझने के लिए समय लिया और कहीं न कहीं उस सोच में, मुझे यह सच पता चला कि मुझे अब भी यह खेल पसंद है और मैं अब भी मुकाबला करना चाहती हूं। इसलिए मैं यहां हूं और लॉस एंजिल्स (LA28) की ओर निडरता के साथ कदम बढ़ा रही हूं। इस बार मैं अकेली नहीं चल रही हूं, मेरा बेटा मेरे साथ है, जो मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा है।''

पेरिस ओलंपिक में सपना टूटा

पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किलो वर्ग कुश्ती फाइनल मुकाबले से पहले विनेश को ज्यादा वजन के चलते डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। महिलाओं के 50 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में फाइनल तक पहुंचकर वे इतिहास रचने के बहुत करीब थीं। जापान की स्टार पहलवान और 4 बार की विश्व चैंपियन युई सासाकी को हराने का सपना पूरा होने ही वाला था कि फाइनल से कुछ घंटे पहले मात्र 100 ग्राम वजन ज़्यादा होने पर उन्हें प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:

सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ विराट ने रचा इतिहास, इस मामले में बने नंबर-1

जो रूट ने एशेज में जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली सेंचुरी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज