• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

वैभव सूर्यवंशी ने मैच के बाद छुए धोनी के पैर, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ जमकर वायरल

इस मैच में जीत के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तब वैभव सूर्यवंशी ने एमएस धोनी के पैर छुए।
featured-img

Vaibhav Suryavanshi MS Dhoni: राजस्थान रॉयल्स की टीम का आईपीएल का सफर मंगलवार को जीत के साथ समाप्त हो गया। इस बार राजस्थान की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। लेकिन उनके एक खिलाड़ी की चर्चा इस बार सबसे ज्यादा हुई, वो 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी है। वैभव सूर्यवंशी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मंगलवार को 57 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 33 गेंदों में 4 छक्के और इतने ही चौकों की मदद से 57 रन बनाए।

वैभव सूर्यवंशी ने मैच के बाद छुए धोनी के पैर

इस मैच में जीत के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तब वैभव सूर्यवंशी ने एमएस धोनी के पैर छुए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पैर चुने के बाद उनसे धोनी ने कुछ कहा, जिसे सुनकर सूर्यवंशी ने स्माइल दी। मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने वैभव सूर्यवंशी को अहम सलाह दी हैं। धोनी ने उन्हें कहा है कि जब उनसे उम्मीदें बढ़ें तो दबाव न लें।

चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीजन 10वीं हार

चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीजन 10वीं हार थी। अब तक 13 मैच खेल चुकी चेन्नई सुपर किंग्स ने सिर्फ 3 मैच जीते हैं, वह प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम थी। राजस्थान रॉयल्स इस दौड़ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी थी। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन बनाए थे। इस मैच में राजस्थान ने चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज