नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

U-19 एशिया कप में वैभव सूर्यवंशी की ऐतिहासिक पारी, सिर्फ 95 गेंदों पर ठोके 171 रन

Vaibhav Suryavanshi Records: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप के पहले ही मैच में तूफानी पारी खेली। अंडर-19 एशिया कप के पहले मैच में दुबई के मैदान पर भारत और यूएई की भिड़ंत हो रही...
03:23 PM Dec 12, 2025 IST | Surya Soni
Vaibhav Suryavanshi Records: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप के पहले ही मैच में तूफानी पारी खेली। अंडर-19 एशिया कप के पहले मैच में दुबई के मैदान पर भारत और यूएई की भिड़ंत हो रही...

Vaibhav Suryavanshi Records: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप के पहले ही मैच में तूफानी पारी खेली। अंडर-19 एशिया कप के पहले मैच में दुबई के मैदान पर भारत और यूएई की भिड़ंत हो रही है। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 433 रन बनाए। इस मैच में टीम इंडिया के लिए वैभव सूर्यवंशी की ऐतिहासिक पारी खेलते हुए 171 रन बनाए।

दोहरे शतक से चूके सूर्यवंशी

इस मैच में पहले ही ओवर से वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी देखने को मिली। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए यूएई के बल्लेबाज़ों की जमकर क्लास लगाई। अपनी इस पारी में नौ चौके और 14 छक्के जड़े। वैभव ने केवल 56 बॉल पर अपनी सेंचुरी पूरी की। इस दौरान वैभव सूर्यवंशी ने पांच चौके और 9 छक्के लगाने का काम किया। हालांकि सूर्यवंशी इस दौरान दोहरे शतक बनाने से चूक गए।

सूर्यवंशी ने तोड़ा 17 साल पुराना रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब तक किसी भी युथ मैच में किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हो गए। इससे पहले साल 2008 में नामीबिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के माइकल हिल 12 छक्के जड़े थे। बता दें वैभव सूर्यवंशी ने यूएई के खिलाफ मैच में 95 गेंदों में कुल 171 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 14 छक्के शामिल रहे।

जबरदस्त फॉर्म में युवा बल्लेबाज़ वैभव

वैभव सूर्यवंशी ने इससे पहले आईपीएल में अपना जलवा दिखाया था। उसके बाद से लगातार वो शानदार बल्लेबाज़ी करते नज़र आए हैं। अंडर-19 विश्वकप से पहले उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ दमदार शतक लगाया था और 108 रनों की पारी खेली थी। अब अंडर-19 एशिया कप 2025 के पहले मुक़ाबले में वैभव सूर्यवंशी ने यूएई के ख़िलाफ़ केवल 56 गेंद में तूफ़ानी शतक जमाकर इतिहास रच दिया।

ये भी पढ़ें:

सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ विराट ने रचा इतिहास, इस मामले में बने नंबर-1

जो रूट ने एशेज में जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली सेंचुरी

Tags :
India vs UAEU19 Asia Cup 2025vaibhav suryavanshiVaibhav Suryavanshi careerVaibhav Suryavanshi CenturyVaibhav Suryavanshi sixesVaibhav Suryavanshi sixes in one inningsवैभव सूर्यवंशी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article