नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IPL 2025 में यंग ब्रिगेड का जलवा, वैभव सूर्यवंशी निकले सब पर भारी — शुभमन-यशस्वी को भी पछाड़ 'चैन खुली की मैन खुली' कर दिया लाइव!

राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने IPL इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ शतक जड़ा, 38 गेंदों में 101 रन ठोके।
09:55 AM Apr 29, 2025 IST | Rohit Agrawal

Vaibhav Suryavanshi: 28 अप्रैल 2025 की वह रात जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में क्रिकेट इतिहास के एक नए अध्याय का गवाह बनी। जब 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 38 गेंदों में 101 रन की धमाकेदार पारी खेलकर गुजरात टाइटंस के 210 रन के टारगेट को राजस्थान रॉयल्स के लिए आसान बना दिया। यह न सिर्फ IPL इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक था, बल्कि T20 क्रिकेट में सबसे युवा सेंचुरियन का भी नया रिकॉर्ड।

गिल-जायसवाल की पारी को भी पीछे छोड़ा

दरअसल गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल (84 रन, 50 गेंद) और यशस्वी जायसवाल (70 रन, 40 गेंद) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 209/4 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। लेकिन वैभव ने अपनी बेखौफ बैटिंग से यह साबित कर दिया कि आज का क्रिकेट सिर्फ अनुभव का नहीं, बल्कि प्रतिभा का खेल है।

 

बीती रात वैभव ने ऐसे ही कुछ कारनामों को अंजाम दिया:

17 गेंदों में फिफ्टी – IPL 2025 की सबसे तेज अर्धशतकीय पारी।

35 गेंदों में शतक – क्रिस गेल (30 गेंद) के बाद दूसरा सबसे तेज।

11 छक्के, 7 चौके – स्ट्राइक रेट 215, जिसने गेंदबाजों को हिलाकर रख दिया।

"द्रविड़ सर ने मुझे बताया था – बस खेलो!"

मैच के बाद वैभव ने बताया कि राहुल द्रविड़ ने उन्हें सिर्फ एक सलाह दी थी कि "बस खेलो, किसी दबाव में मत आओ।" और इसी आजादी ने वैभव को ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज और राशिद खान जैसे दिग्गज गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने का हौसला दिया। द्रविड़, जो चोट के कारण व्हीलचेयर पर थे, वैभव के शतक पर खड़े होकर तालियां बजाने लगे। यह दृश्य पूरे स्टेडियम को भावुक कर गया।

"पापा ने खेत बेचकर मेरा सपना पूरा किया"

वैभव की कहानी संघर्ष और जुनून से भरी है। बिहार के एक छोटे से गाँव से आए इस लड़के के पिता ने अपना खेत बेचकर उसके क्रिकेट कोचिंग का खर्च उठाया। IPL 2025 ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें सिर्फ 1.1 करोड़ में खरीदा, लेकिन आज वह क्रिकेट जगत का सबसे चर्चित नाम बन चुका है।

भारत को मिला नया सुपरस्टार

वैभव सूर्यवंशी ने साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। उनकी इस पारी ने न सिर्फ राजस्थान को प्लेऑफ़ की रेस में जिंदा रखा, बल्कि भारतीय क्रिकेट को एक नया हीरो भी दे दिया। अब सवाल यह है कि क्या वैभव अगले सीजन में भारतीय टीम की जर्सी पहनेंगे? इसको लेकर यशस्वी जयसवाल बोले कि 14 साल का यह लड़का आज के मैच का हीरो नहीं, बल्कि भविष्य का सुपरस्टार है!

यह भी पढ़ें:

Vaibhav Suryavanshi: जिया हो बिहार के लाला..." डेब्यू में छा गया किसान का बेटा, आउट होते ही आंखें क्यों हो गईं नम?

Who is Vaibhav Suryavanshi: कौन हैं वैभव सूर्यवंशी?, जिन्हे कहा जाता है बिहार का सचिन, जानिए ये ख़ास बातें..

Tags :
cricket recordsFuture of CricketIndian CricketInspirational StoryIpl 2025IPL Teen SensationRahul DravidRajasthan Royalsvaibhav suryavanshiYoungest T20 Centurion

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article