बांग्लादेश के परवेज हुसैन इमोन ने मचाया तहलका, ठोका 53 गेंदों शतक
BAN vs UAE: इस समय क्रिकेट फैंस की निगाहें आईपीएल पर टिकी हुई हैं, लेकिन इस बीच एक इंटरनेशनल टी-20 सीरीज में बांग्लादेश के बल्लेबाज़ परवेज हुसैन इमोन की तूफानी पारी देखने को मिली। बता दें बांग्लादेश और यूएई के बीच 2 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही हैं। जिसके पहले मैच (17 मई) में बांग्लादेश की टीम ने संयुक्त अरब अमीरात को 27 रन से हराया। इस मैच में बांग्लादेश के परवेज हुसैन इमोन बल्ले से तहलका मचा दिया।
परवेज हुसैन इमोन की ऐतिहासिक बल्लेबाज़ी
बांग्लादेश के लिए इस मैच में परवेज हुसैन इमोन की तूफानी पारी देखने को मिली। परवेज हुसैन इमोन ने यूएई के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। परवेज ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन की पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 5 चौके और 9 छक्के निकले। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 185 का रहा। परवेज इस शतक को लगाने के बाद बांग्लादेश के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा 9 छक्के मारने वाले बल्लेबाज भी बने।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
अगर मुकाबले की बात करें तो यूएई के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका ये फैसला टीम के गेंदबाज़ों पर भारी पड़ गया। बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 191 रन बनाए। इसके जवाब में यूएई की टीम 20 ओवर में 164 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम ने संयुक्त अरब अमीरात को 27 रन से मात देकर सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.