• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

UAE की टीम ने रचा इतिहास, टी-20 में पहली बार बांग्लादेश को चटाई धूल

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रनों का स्कोर खड़ा किया।
featured-img

UAE vs BAN: आईपीएल के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। UAE की टीम ने इतिहास रचे हुए बांग्लादेश को पहली बार टी-20 क्रिकेट में हरा दिया। यूएई की इस शानदार जीत में कप्तान मुहम्मद वसीम का बड़ा योगदान रहा है, जिन्होंने 82 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्हें इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।

UAE की टीम ने रचा इतिहास

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में यूएई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। यूएई ने पहली बार टी-20 क्रिकेट में बांग्लादेश को हराने का बड़ा कारनामा किया। यही नहीं, एसोसिएट टीम यूएई ने किसी भी फॉर्मेट में पहली बार फुल मेंबर टीम बांग्लादेश को हराया है। बता दें इससे पहले 3 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश की टीम 27 रनों से जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

मुहम्मद वसीम की तूफानी बल्लेबाज़ी

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मेजबान UAE ने महज 1 गेंद शेष रहते 206 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य हासिल कर लिया। यूएई की इस ऐतिहासिक जीत में वसीम ने 42 गेंदों पर 82 रनों की तूफानी पारी खेली। इस शानदार पारी में उनके बल्ले से 9 चौके और 5 छक्के निकले। उन्हें इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज