नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

गोंगाडी तृषा ने महिला क्रिकेट में जो कारनामा किया वो पहले कोई बल्लेबाज़ नहीं कर पाई...

भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज़ गोंगाडी तृषा ने स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए शतक लगाया।
08:26 PM Jan 28, 2025 IST | Surya Soni

Trisha Gongadi Century: महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारतीय टीम ने मंगलवार को स्कॉटलैंड को हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। इस मैच में टीम इंडिया की गोंगाडी तृषा (Trisha Gongadi Century) ने इतिहास रचते हुए तूफानी शतक जमाया। इसके साथ वो दुनिया की पहली महिला बल्लेबाज़ बन गई जिन्होंने अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप शतक लगाया है। इस मैच में भारत ने स्कॉटलैंड को 150 रनों से हराया।

गोंगाडी तृषा ने रचा इतिहास

भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज़ गोंगाडी तृषा ने स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए शतक लगाया। वह महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। इस पारी में गोंगाडी तृषा ने पहले ही ओवर से तूफानी बल्लेबाज़ी जारी रखी। उन्होंने 59 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 110 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और चार छक्के निकले।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्कॉटलैंड के खिलाफ एक विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। गोंगाडी तृषा की शतकीय पारी के अलावा जी कमलिनी ने 42 गेंद में 51 रन की पारी खेली। 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड की महिला टीम 14 ओवरों में महज 58 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने इस मैच में 150 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।

सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया

महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने मंगलवार को लगातार पांचवीं जीत अपने नाम की। भारत ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कॉटलैंड को 150 रनों से हरा दिया। इससे पहले खेले गए महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब भारतीय टीम ने ही अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें :

Tags :
Trisha GongadiTrisha Gongadi hundredTrisha Gongadi recordTrisha Gongadi statsu19 womens world cupu19 womens world cup hundredswho is Trisha Gongadi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article