पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल, देखें मैच से जुड़ी तमाम जानकारी
Tri Series 2025 Final: पाकिस्तान में खेली जा रही ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच फाइनल की ये भिड़ंत रावलपिंडी के मैदान पर होगी। एक तरफ पाकिस्तान टीम की कमान सलमान अली आगा संभाल रहे हैं। जबकि श्रीलंकाई टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दासुन शनाका के पास रहेगी। दोनों टीमों में युवा खिलाड़ियों की भरमार है। इससे पहले मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को रोमांचक तरीके से हराया।
भारत में नहीं होगा लाइव प्रसारण
पाकिस्तान में खेली जा रही इस ट्राई सीरीज का लाइव प्रसारण भारत में किसी भी चैनल पर नहीं किया जा रहा है। रावलपिंडी में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से शुरू होगा। हालांकि इस मैच का टॉस आधे घंटे पहले होगा। ट्राई सीरीज 2025 के लीग स्टेज में पाकिस्तानी टीम ने अभी तक चार मुकाबले खेले, जिसमें से तीन में जीत दर्ज की और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली थी श्रीलंका को हार
इस ट्राई सीरीज में श्रीलंका की शुरुआत बेहद ख़राब रही थी। ट्राई सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका जिम्बाब्वे के खिलाफ हार मिली थी। उस मैच में श्रीलंका को 67 रनों के बड़े मार्जिन से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बाद अपने अंतिम मैच में श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई। ट्राई सीरीज के फाइनल में अब श्रीलंका की टीम एक बार फिर पाकिस्तान से भिड़ेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, बाबर आजम, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, सलमान आगा (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, अबरार अहमद और शाहीन अफरीदी
श्रीलंकाई टीम: पथुम निसांका, कामिल मिशारा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, जेनिथ लियानगे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, ईशान मलिंगा और नुवान तुषारा
ये भी पढ़ें:
वनडे सीरीज से पहले बड़ी मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया, पांच धाकड़ खिलाड़ी टीम से हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सिर्फ एक शतक दूर
.
