भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने बनाया ख़ास प्लान, इस खिलाड़ी को जोड़ा कोचिंग स्टाफ के साथ
England Cricket News: टीम इंडिया अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 20 जून को पहले टेस्ट मैच के साथ होगी। टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारत की यह पहली टेस्ट सीरीज होगी। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम अपने होम ग्राउंड पर भारत को हारने की प्लानिंग में जुटी है।
टिम साउदी को जोड़ा टीम के साथ
भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड ने अपने कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है। टिम साउदी ट्रेंट भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे। वह भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के अंत तक इंग्लिश टीम के साथ जुड़े रहेंगे। बता दें कि इंग्लैंड की टीम के साथ पूर्व कीवी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम हेड कोच के रूप में जुड़े हुए हैं।
विराट और रोहित शर्मा के बिना खेलेगी भारतीय टीम
इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के नया टेस्ट कप्तान मिलना तय माना जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में युवा शुभमन गिल टीम इंडिया के कप्तान होंगे। वहीं यशस्वी जायसवाल को उपकप्तान बनाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को देखते हुए उन्हें कप्तानी नहीं दी जाएगी। इस सीरीज से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी।
ये भी पढ़ें:
आरसीबी को बड़ा झटका, आईपीएल के बाकी मैच नहीं खेलेंगे जोश हेज़लवुड!
गुजरात टाइटंस की टीम से जुड़ेंगे ये दो बड़े खिलाड़ी, लौट चुके थे स्वदेश
.