• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

टेम्बा बावुमा ने किया हेड कोच का बचाव, कहा- अपने कमेंट के बारे में उनको सोचना होगा 

Shukri Conrad grovel: साउथ अफ्रीका ने भारत को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हराकर इतिहास रचा है। अफ्रीका ने पहले कोलकाता में और फिर गुवाहाटी टेस्ट मैच में भारत को बुरी तरह हराया। हालांकि गुवाहाटी टेस्ट मैच के दौरान...
featured-img

Shukri Conrad grovel: साउथ अफ्रीका ने भारत को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हराकर इतिहास रचा है। अफ्रीका ने पहले कोलकाता में और फिर गुवाहाटी टेस्ट मैच में भारत को बुरी तरह हराया। हालांकि गुवाहाटी टेस्ट मैच के दौरान अफ्रीका के हेड कोच के बयान पर जमकर बवाल मचा है। लेकिन इसके बाद मैच में जीत के बाद अफ्रीका के कप्तान ने अपने हेड कोच के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बचाव किया।

टेम्बा बावुमा ने किया हेड कोच का बचाव

बता दें अफ्रीका के हेड कोच शुकरी कोनराड ने दूसरे टेस्ट मैच भारत के लिए 'grovel' शब्द का इस्तेमाल किया, जो नस्लभेदी बातों वाला एक बदनाम शब्द है। दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम की हालत पर विवादित बयान दिया था। इसके बाद अफ्रीका के कप्तान ने उनके बयान पर बचाव करते हुए कहा कि शुकरी कोनराड को अपने कमेंट के बारे में सोचना होगा।

अपने कमेंट के बारे में उनको सोचना होगा: बावुमा  

साउथ अफ्रीका के कप्तान बावुमा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस कमेंट के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'कोच के कमेंट्स के बारे में मुझे बाद में जानकारी मिली। मैं गेम पर फोकस कर रहा था और मुझे उनसे बात करने का मौका नहीं मिला। शुकरी करीब 60 साल के हैं और वह अपने कमेंट्स पर गौर करेंगे।'

बुमराह के 'बौना' कमेंट का जिक्र

हालांकि इससे पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान बावुमा ने जसप्रीत बुमराह के कमेंट का जिक्र भी किया। बावुमा ने कहा, 'लेकिन इस सीरीज में कुछ लोगों ने भी हद पार कर दी है। यह नहीं कह रहा कि कोच ने हद पार की है, लेकिन वह जरूर इस बारे में सोचेंगे।'

ये भी पढ़ें:

वनडे सीरीज से पहले बड़ी मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया, पांच धाकड़ खिलाड़ी टीम से हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सिर्फ एक शतक दूर

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज