• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान

घरेलू क्रिकेट में जलवा बिखरने वाले युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन को भी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
featured-img

IND vs ENG Test Series: आईपीएल के बीच भारतीय टीम से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। शनिवार को बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे पर खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है।

18 सदस्यीय टीम की हुई घोषणा

बता दें इंग्लैंड दौरे पर खेले जाने वाली 5 मैचों टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा बीसीसीआई ने कर दी। इसके अलावा भारत को नया टेस्ट कप्तान भी मिल गया है। शुभमन गिल टीम की कमान संभालेंगे। कुछ ही देर पहले बीसीसीआई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें अजीत अगरकर टीम का ऐलान कर रहे हैं। विराट कोहली के टेस्‍ट संन्‍यास के बाद भारतीय टीम में नंबर-4 पर बड़ा अंतर आ गया है।

ऋषभ पंत को बनाया उपकप्तान

रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया को नए कप्तान की तलाश थी, जो शुभमन गिल के रूप में पूरी हो गई। इसके साथ ही टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को उपकप्तानी का जिम्मा दिया गया है। टीम के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई गई है। बता दें इस रेस में जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत का भी नाम चल रहा था।

साईं सुदर्शन को मिला मौका

तमिलनाडु की तरफ से घरेलू क्रिकेट में जलवा बिखरने वाले युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन को भी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। मौजूदा समय में वह आईपीएल में शिरकत कर रहे हैं। इसके अलावा अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर भी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में वापसी करने में कामयाब हुए हैं।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज