नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

टीम इंडिया को जल्द मिलेगा नया कोच..? बीसीसीआई ले सकती है बड़ा फैसला

हाल ही में टीम इंडिया का प्रदर्शन इतना ख़ास नहीं रहा है। जब से टीम इंडिया की कोच की जिमेदारी गौतम गंभीर को मिली है...
02:28 PM Jan 16, 2025 IST | Surya Soni
हाल ही में टीम इंडिया का प्रदर्शन इतना ख़ास नहीं रहा है। जब से टीम इंडिया की कोच की जिमेदारी गौतम गंभीर को मिली है...
featuredImage featuredImage

Team india Batting Coach: हाल ही में टीम इंडिया का प्रदर्शन इतना ख़ास नहीं रहा है। जब से टीम इंडिया की कोच की जिमेदारी गौतम गंभीर को मिली है तब से लेकर अब तक भारतीय टीम का टेस्ट में प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (Team india Batting Coach) के खिलाफ मिली हार के बाद बीसीसीआई कड़े एक्शन में नज़र आ रही है। दो दिन पहले ही बीसीसीआई द्वारा खिलाड़ियों पर नए नियम की खूब चर्चा देखने को मिली थी। अब टीम इंडिया को नए कोच मिलने की ख़बरें सुर्खियां बटोर रही है।

टीम इंडिया को जल्द मिलेगा नया कोच..?

बता दें टीम इंडिया के हेड कोच की जिमेदारी फिलहाल गौतम गंभीर संभाल रहे हैं। जबकि गेंदबाज़ी कोच की भूमिका में मोर्ने मोर्कल टीम के साथ जुड़े हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया में ख़राब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने एक रिव्यू मीटिंग की है, जिसमें गौतम गंभीर को सपोर्ट स्टाफ के रोल पर चर्चा हुई। ऐसे में टीम इंडिया को नए कोच की बात कहां से उठी है..? तो चलिए हम आपको बताते है आखिर पूरा माजरा क्या है..?

बल्लेबाज़ी कोच मिलने की संभावना:

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा था। भारत को 3-1 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इसमें भारतीय बल्लेबाज़ों की नाकामी साफ़ दिखाई दी। विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ी पूरे दौरे कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए। अब बीसीसीआई की हाल ही में एक रिव्यू मीटिंग हुई थी। उसमें बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन सुधार की बात पर चर्चा हुई थी। इसके बाद कयास लगाए जा रहे है कि टीम इंडिया को स्पेशलिस्ट बैटिंग कोच मिल सकता है।

गंभीर के सपोर्ट स्टाफ में ये बड़े नाम मौजूद:

बता दें टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी पिछले काफी समय गौतम गंभीर संभाल रहे हैं। उनकी कोचिंग को लेकर भी अब बड़े सवाल खड़े होने लग गए हैं। अगर बात करें गंभीर के सपोर्ट स्टाफ की तो उसमें अभिषेक नायर और रेयान टेन डेश्काटे सहायक कोच, मोर्ने मोर्कल गेंदबाज़ी कोच और टी दिलीप फील्डिंग कोच के तौर पर मौजूद हैं। अभिषेक नायर और रेयान टेन डेश्काटे का कार्यकाल में कटौती भी हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें- BCCI गौतम से पूछेगी गंभीर सवाल, ऑस्ट्रेलिया में भारत की हार का जिम्मेदार कौन?

Tags :
abhishek nayarBCCIGautam GambhirGautam Gambhir support staffryan ten doeschateTeam Indiateam india batting coachअभिषेक नायरगौतम गंभीरबीसीसीआई

ट्रेंडिंग खबरें