• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

लखनऊ सुपर जायंट्स को तगड़ा झटका, प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना हुई खत्म

आईपीएल में इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज़ों ने निराश किया।
featured-img

IPL 2025 playoffs: आईपीएल में सोमवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही लखनऊ की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए। हैदराबाद ने इस लक्ष्य को चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम का ख़राब प्रदर्शन

आईपीएल में इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी का जिम्मा ऋषभ पंत को सौंपा गया था। लेकिन पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने मौजूदा सीजन में कुल 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 5 में जीत हासिल की है। वहीं 7 मैचों में हार मिली है। 10 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट माइनस 0.506 है। इस हार के साथ ही लखनऊ की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।

लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज़ों ने किया निराश

आईपीएल में इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज़ों ने निराश किया। मिचल मार्श और निकोलस पूरन के अलावा कोई बल्लेबाज़ कुछ ख़ास असर नहीं छोड़ पाया। खासकर कप्तान ऋषभ पंत के बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली। हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में मिचेल मार्श ने 39 गेंदों में 65 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और चार छक्के शामिल रहे। वहीं एडन माक्ररम ने 38 गेंदों में 61 रन बनाए। लेकिन इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज