नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

विराट कोहली को आज इस स्पिनर से रहना होगा सावधान, सर्वाधिक बार आउट करने का रिकॉर्ड

आईपीएल में विराट कोहली से खतरनाक बल्लेबाज़ कोई दूसरा नज़र नहीं आता हैं।
01:56 PM May 17, 2025 IST | Surya Soni
आईपीएल में विराट कोहली से खतरनाक बल्लेबाज़ कोई दूसरा नज़र नहीं आता हैं।

Virat Kohli: आईपीएल 2025 स्थगित होने के बाद एक बार फिर शुरू होने जा रहा हैं। आईपीएल में शनिवार यानी आज आरसीबी बनाम केकेआर मुकाबला देखने को मिलेगा। आईपीएल 2025 के 58वें मुकाबले में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत कोलकाता नाइटराइडर्स से बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में होगी। इस मैच में आरसीबी के बल्लेबाज़ विराट कोहली पर सभी की नज़र टिकी हुई होगी। जबकि कोहली को केकेआर के एक स्पिनर से सावधान रहना होगा।

कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने का रिकॉर्ड

आईपीएल में विराट कोहली से खतरनाक बल्लेबाज़ कोई दूसरा नज़र नहीं आता हैं। लेकिन कोहली के सामने केकेआर के एक स्पिनर का रिकॉर्ड बेहद उम्दा हैं। बता दें आईपीएल में कोहली और सुनील नरेन 17 बार आमने-सामने हुए हैं, जिसमें नरेन ने 4 बार कोहली अपना शिकार बनाया है। जबकि कोहली ने नरेन के खिलाफ कुल 136 रन बनाए हैं, लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट केवल 105.42 की ही रही है। इसमें 10 चौके और दो छक्के शामिल हैं। आईपीएल में किसी दूसरे स्पिनर ने कोहली को 4 या उससे अधिक बार आउट नहीं किया है।

हाई-स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद

इस मैदान पर आमतौर पर स्कोर 200-210 के आसपास रहता है। बेंगलुरु में तेज गेंदबाजों को शुरुआत में कुछ मदद मिल सकती है। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ता है। मुकाबले के दूसरे हाफ में ओस की भूमिका होने की उम्मीद है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी का फैसला कर सकती है।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
Bengalurukolkata knight ridersM Chinnaswamy stadiumRCB vs KKRroyal challengers bengaluruSunil Narine vs Virat Kohli

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article