नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सुनील नरेन ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, 600 विकेट लेने वाले बने तीसरे गेंदबाज़

Sunil Narine Records: किसी भी गेंदबाज़ के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट में 600 विकेट लेना बहुत बड़ी बात मानी जाती है। लेकिन जब टी-20 क्रिकेट की बात हो तो इतने विकेट लेना किसी करिश्मा से कम नहीं माना जाता...
11:34 AM Dec 04, 2025 IST | Surya Soni
Sunil Narine Records: किसी भी गेंदबाज़ के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट में 600 विकेट लेना बहुत बड़ी बात मानी जाती है। लेकिन जब टी-20 क्रिकेट की बात हो तो इतने विकेट लेना किसी करिश्मा से कम नहीं माना जाता...

Sunil Narine Records: किसी भी गेंदबाज़ के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट में 600 विकेट लेना बहुत बड़ी बात मानी जाती है। लेकिन जब टी-20 क्रिकेट की बात हो तो इतने विकेट लेना किसी करिश्मा से कम नहीं माना जाता है। विश्व क्रिकेट पहले दो ही ऐसे गेंदबाज़ थे, जिन्होंने ये कारनामा किया था। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। जी हां, टी-20 क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज़ वेस्टइंडीज के सुनील नरेन (Sunil Narine Records) ने इतिहास रचा है। उन्होंने KKR के लिए खेलते हुए T20 क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

600 विकेट लेने वाले बने तीसरे गेंदबाज़

टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में पहले स्थान पर अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान का नाम आता है। राशिद खान ने टी-20 क्रिकेट में कुल 681 विकेट लिए हैं। उनके बाद इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का नाम आता हैं। ड्वेन ब्रावो ने टी-20 क्रिकेट इतिहास में कुल 631 विकेट चटकाए हैं। अब इस लिस्ट में सुनील नरेन का नाम भी जुड़ गया हैं। नरेन ने टी-20 क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही वो टी-20 क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।

किफायती गेंदबाजी के लिए मशहूर नरेन

टी-20 विकेट में सुनील नरेन बहुत ही उपयोगी खिलाड़ी माने जाते हैं। वो अपनी किफायती गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं, उन्होंने बुधवार को खेले गए मैच में शारजाह के खिलाफ 4 ओवर में महज 22 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। बता दें नरेन की कप्तानी में अबू धाबी नाइट राइडर्स ने शारजाह वॉरियर्स को हराकर ILT20 में जीत से अपने अभियान का आगाज किया।

टी-20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

1. राशिद खान - 681
2. ड्वेन ब्रावो - 631
3. सुनील नरेन - 600
4. इमरान ताहिर - 570
5. शाकिब अल हसन - 504

ये भी पढ़ें:

एक बार फिर स्टेडियम में दिखेंगे एमएस धोनी!, रांची में बढ़ाएंगे टीम इंडिया जोश

एमएस धोनी के घर डिनर पर पहुंचे विराट कोहली, खुद कार ड्राइव करके होटल तक छोड़ा

Tags :
Cricket newsDwayne BravoILT20Most Wickets in T20 CricketRashid KhanSunil NarineSunil Narine completed 600 wickets in T20 cricketSunil Narine CricketSunil Narine NewsSunil Narine Record

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article