श्रीलंकाई क्रिकेटर पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता का हार्ट अटैक से हुआ निधन
Dunith Wellalage Father: एशिया कप में श्रीलंका की टीम ने अफगानिस्तान पर जीत दर्ज कर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली। गुरूवार को रोमांचक मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराया। लेकिन इस जीत के बावजूद श्रीलंका के खिलाड़ियों ने जश्न नहीं मनाया। क्योंकि इस टीम में शामिल ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage Father) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दुनिथ वेल्लालागे के पिता की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। इस बात की जानकारी मैच खत्म होने के बाद कोच जयसूर्या ने दुनिथ वेल्लालागे को दी।
पिता की मौत से भावुक हुए दुनिथ
श्रीलंका के ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे के पिता का अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान निधन हो गया। श्रीलंकाई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दुनिथ के पिता सुरंगा वेल्लालागे को हार्ट अटैक आया था। उन्हें टीम के मैनेजर और सपोर्टिंग स्टाफ संभालते हुए दिख रहे हैं। अपने पिता की मौत की खबर सुनते ही वेल्लालगे तुरंत स्क्वाड छोड़कर अपने परिवार के पास लौट गए।
भागे-भागे ड्रेसिंग रूम में गए वेल्लालगे
बता दें अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद श्रीलंका ने ख़ुशी जाहिर नहीं की। टीम के सभी खिलाड़ियों ने वेल्लालगे के पिता की मौत पर दुख जताया। वेल्लालगे को टीम मैनेजर और कोच सनथ जयसूर्या ने इसकी जानकारी दी, तो वे भागे-भागे ड्रेसिंग रूम में गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
श्रीलंका ने 6 विकेट से जीत दर्ज की
इस महत्वपूर्ण मैच में श्रीलंका ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 169 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 52 गेंद में 74 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने सुपर-4 में अपनी जगह बना ली।
ये भी पढ़ें:
एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी
जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी
.