नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच, नई सलामी जोड़ी के साथ उतरेगी कंगारू टीम

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने कई सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में खेलती नज़र आएगी।
09:18 PM Jan 28, 2025 IST | Surya Soni

Sri Lanka vs Australia Test: ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीत के बाद श्रीलंका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा लेगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट (Sri Lanka vs Australia Test) मैच 29 जनवरी से गॉल में खेला जाएगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने कई सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में खेलती नज़र आएगी। पैट कमिंग्स की जगह इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी का जिम्मा स्टीव स्मिथ को सौंपा गया है।

नई सलामी जोड़ी के साथ उतरेगी कंगारू टीम

गॉल में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी रणनीति साफ़ कर दी। हालांकि इस टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग 11 की घोषणा नहीं की है। आमतौर ऑस्ट्रेलिया की टीम किसी भी टेस्ट मैच से एक दिन पहले अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर देती है। लेकिन मैच से पहले कप्तान स्मिथ ने अपनी ओपनिंग जोड़ी को लेकर बताया है। पहले टेस्ट मैच में उस्मान ख्वाजा के साथ ट्रेविस हेड ओपनिंग के लिए मैदान में उतरेंगे।

श्रीलंका की स्पिन पिचों पर ऑस्ट्रेलिया की परीक्षा

बता दें इस टेस्ट सीरीज के परिणाम का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिहाज से यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है। श्रीलंका की स्पिन पिचों पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों की परीक्षा होगी। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस नहीं है, इसलिए स्टीव स्मिथ को कमान दी गई है। स्टीव स्मिथ एक खास प्लान के साथ श्रीलंका की सरजमीं पर टीम की जीत की रणनीति तैयार कर रहे हैं।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

बता दें श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 33 मैच खेले गए हैं। इसमें 20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है जबकि श्रीलंका को सिर्फ 5 मैच में ही जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच अब तक 8 मुकाबले ड्रॉ खेले गए हैं। श्रीलंका की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 18 मुकाबले खेले गए हैं। कंगारू टीम को 7 मैच में जीत और 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें :

Tags :
AUS vs SLSL vs AUSSL vs AUS 1st Test live on SonyLivSL vs AUS 1st Test live streamingSri Lanka vs AustraliaSri Lanka vs Australia Test

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article