• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सनराइजर्स हैदराबाद का शर्मनाक प्रदर्शन, होम ग्राउंड पर मिली करारी हार

मुंबई के खिलाफ इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का पहला विकेट ट्रेविस हेड के रूप में गिरा, जो बिना खाता खोले आउट हो गए।
featured-img

SRH vs MI IPL 2025: इस सीजन में सबसे मजबूत बैटिंग लाइनअप वाली सनराइजर्स हैदराबाद का लगातार शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला है। सोमवार को एक बार फिर मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले (SRH vs MI IPL 2025) में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 143 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 15.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 146 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।

सनराइजर्स हैदराबाद का शर्मनाक प्रदर्शन

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया था। लेकिन हैदराबाद की शुरुआत काफी ख़राब रही। मुंबई के गेंदबाज़ों ने सनराइजर्स हैदराबाद के टॉप-4 बल्लेबाज़ों को पावरप्ले के खेल में ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इससे पहले साल 2013 में हुए आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 से कम के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवाए थे।

इस तरह हुआ पावरप्ले में विकेटों का पतन

मुंबई के खिलाफ इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का पहला विकेट ट्रेविस हेड के रूप में गिरा, जो बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद ईशान किशन सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हैदराबाद ने अपना तीसरा विकेट अभिषेक शर्मा के रूप में खो दिया। वो 8 रन बनाकर आउट हुए। जबकि चौथा विकेट नितीश रेड्डी के रूप में गिरा जो सिर्फ 2 रन बनाकर वापस लौट गए।

होम ग्राउंड पर मिली करारी हार

मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 के 41वें मुकाबले में सात विकेट से हराया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए, इसके जवाब में मुंबई ने 26 गेंद शेष रहते मैच 7 विकेट से अपने नाम नाम किया। इस मैच में मिली हार से हैदराबाद की टीम का प्लेऑफ में जाने के सभी रास्ते बंद हो गए।

यह भी पढ़ें:

जिया हो बिहार के लाला..." डेब्यू में छा गया किसान का बेटा, आउट होते ही आंखें क्यों हो गईं नम?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज