नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

SLW vs INDW: वनडे सीरीज का फाइनल मैच आज, भारत की श्रीलंका से होगी टक्कर

भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच आज त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जाना है।
09:41 AM May 11, 2025 IST | Surya Soni
भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच आज त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जाना है।

SLW vs INDW: तीन देशों के बीच खेली जा रही ट्राई-नेशन वनडे सीरीज का फाइनल मैच रविवार यानी आज खेला जाएगा। वनडे सीरीज के इस फाइनल मैच में श्रीलंका महिला और भारत महिला के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करने के बाद फाइनल का सफर तय किया था।

श्रीलंका की टीम का शानदार प्रदर्शन

ट्राई सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही। इस सीरीज में श्रीलंका ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारत और अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई। अगर बात करें श्रीलंका के प्रदर्शन की तो श्रीलंकाई टीम सीरीज के पिछले चार में से दो मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंची। जबकि भारतीय टीम पिछले चार में से तीन मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंची है।

दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

महिला वनडे में भारत और श्रीलंका के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से भारत ने 30 और श्रीलंका ने सिर्फ 3 ही मैच जीते हैं। यानी कि भारतीय महिला टीम का पलड़ा साफ तौर पर भारी है। अब देखना ये होगा कि इस मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है।

भारत को श्रीलंका से मिली हार

भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच आज त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इन दो टीमों के अलावा इस प्रतियोगिता में साउथ अफ्रीका ने भी हिस्सा लिया था। हालांकि, वह सिर्फ एक ही मैच जीत पाई। इस सीरीज में भारत ने सिर्फ एक मुकाबला मेजबान श्रीलंका के खिलाफ गंवाया है। इस सीरीज के पिछले मैच में भारत को श्रीलंका से हार मिली थी, आज टीम इंडिया के पास उसका बदला लेने का बड़ा मौका होगा।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
SLW vs INDWSLW vs INDW Dream11 PredictionSLW vs INDW Final MatchSLW vs INDW Final Match of Tri Series

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article