Thursday, July 24, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

SL vs NZ 1st Test: काम नहीं आई रचिन रविंद्र की संघर्षपूर्ण पारी, श्रीलंका ने जीता पहला टेस्ट मैच

SL vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड की टीम को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला (SL vs NZ 1st Test) गाले के मैदान पर खेला...
featured-img

SL vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड की टीम को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला (SL vs NZ 1st Test) गाले के मैदान पर खेला गया। इस मैच में श्रीलंका ने कीवी टीम के सामने जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 211 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह श्रीलंका ने इस मैच में 63 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। बता दें कीवी टीम के बल्लेबाज़ रचिन रविंद्र ने दूसरी पारी में 92 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली।

ऐसा रहा पहले टेस्ट का हाल:

इस मैच में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिले। एक दफा इस मैच में कीवी टीम ने अच्छी पकड़ा बना ली थी। लेकिन दूसरी पारी में श्रीलंका ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड के सामने जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्य रखा था। कीवी टीम ने पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। रचिन रविंद्र ने दूसरी पारी में 92 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। लेकिन उनके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज़ रन नहीं बना पाया। ऐसे में न्यूज़ीलैंड को 63 रनों से हार झेलनी पड़ी।

प्रभात जयसूर्या ने लिए 9 विकेट:

इस मैच में श्रीलंका के स्पिनर्स का दबदबा देखने मिला। श्रीलंका के लिए इस मुकाबले में प्रभात जयसूर्या ने लिए 9 विकेट झटके। प्रभात जयसूर्या ने पहली पारी में चार सफलता हासिल की। जबकि दूसरी पारी में जयसूर्या के नाम 5 विकेट रहे। जबकि रमेश मेंडिस ने इस मैच में सात सफलता अर्जित की। ऐसे में कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि कीवी बल्लेबाज़ों पर श्रीलंका के स्पिनर्स हावी पड़े।

रचिन रविंद्र शतक से चूके:

इस मैच की दूसरी पारी में चौथे दिन के आखिर में टॉम बन्डल का विकेट गिरना मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। क्योंकि उस समय लग रहा था कि यह टेस्ट रोमांचक मोड़ में जा सकता है। लेकिन टॉम बन्डल के विकेट गिरने से कीवी टीम मैच में पिछड़ गई। रचिन ने टॉम ब्लंडेल के साथ पांचवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की।

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने एकदिवसीय क्रिकेट में रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को वनडे में लगातार दूसरी बार दी मात

ट्रेंडिंग खबरें

जगदीप धनखड़ के बाद कौन होगा देश का अगला उपराष्ट्रपति? चुनाव आयोग हुआ एक्टिव?

संसद मानसून सत्र : आज पेश हो सकता है स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल! केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख भाई मांडविया पेश करेंगे बिल!

रोज़ाना पनीर खाना सेहत के लिए फायदेमंद या नुकसानदायक , जानिए एक्सपर्ट की राय

मानसून के मौसम में ये 5 जगहें किसी जन्नत से नहीं है कम, घूमने का जरूर बनाए प्लान

भारत में नदी क्रूज पर्यटन में वृद्धि, 2027 तक 51 नए सर्किट की योजना

Festivals In August: रक्षाबंधन से लेकर हरतालिका तीज तक, देखें अगस्त के व्रत-त्योहारों की लिस्ट

सावन महीने में इस दिन है नाग पंचमी, जानिए क्यों और कैसे करें नागों की पूजा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज