नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

श्रीलंका ने वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का किया सूपड़ा साफ़, दूसरे वनडे में 174 रन से जीत दर्ज की

श्रीलंका के स्पिनर्स का बोलबाला एक बार फिर देखने को मिला। स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों को अपनी फिरकी में फंसाया।
06:13 PM Feb 14, 2025 IST | Surya Soni

SL vs AUS 2nd ODI: हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को 2-0 से हराया था। लेकिन अब वनडे सीरीज में श्रीलंका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ़ कर दिया। श्रीलंका ने दो मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की। शुक्रवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच (SL vs AUS 2nd ODI) में ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका ने 174 रन से हरा दिया। इस मैच में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 282 रनों का टारगेट रखा था। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 107 पर ही सिमट गई।

कुसल मेंडिस ने जड़ा दमदार शतक

श्रीलंका की बल्लेबाज़ी दूसरे मैच में काफी शानदार रही। श्रीलंका की तरफ से इस मैच में कुसल मेंडिस ने शतक जड़ा। उन्होंने वनडे करियर का 5वां शतक लगाया। मेंडिस इस मैच में 115 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 101 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके अलावा कप्तान चरिथ असलंका ने नाबाद 78 रन की पारी को खेलते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इस मैच में श्रीलंका के लिए निशान मदुष्का 51 रन बनाए।

दुनिथ वेल्लालागे बरपाया कहर

इस मैच में श्रीलंका के स्पिनर्स का बोलबाला एक बार फिर देखने को मिला। स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों को अपनी फिरकी में फंसाया। उन्होंने इस मैच में 35 रन देते हुए 4 विकेट लिए। उनके अलावा असिथा फर्नांडो और वनिंदू हसरंगा ने 3-3 विकेट लिए। श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में कंगारू बल्लेबाजों ने निरंतर विकेट खोए और टीम जल्द ही सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया का किया सूपड़ा साफ़

ऑस्ट्रेलिया के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा झटका लगा है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी। लेकिन अब वनडे सीरीज में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दोनों मैचों में जीत दर्ज करते हुए सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ़ कर दिया।

ये भी पढ़ें :

Tags :
DUNITH WELLALAGESL VS AUS 2ND ODISL vs AUS 2nd ODI newsSri Lanka vs AustraliaSRI LANKA VS AUSTRALIA ODI SERIES

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article