आईसीसी रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, सिकंदर रजा बने नंबर-1 ऑलराउंडर
ICC Rankings: क्रिकेट में ज़िम्बाव्बे की टीम का वर्चस्व कुछ ख़ास नहीं रहा है। लेकिन इसके बावजूद ज़िम्बाव्बे की टीम में कई बड़े खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने क्रिकेट की दुनिया में अपनी एक बड़ी पहचान बनाई। इस समय ज़िम्बाव्बे में एक और ऐसा ही खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहा हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं वनडे क्रिकेट के नंबर-1 ऑलराउंडर सिकंदर रजा की... हाल ही में वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सिकंदर रजा आईसीसी रैंकिंग नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं।
ओमरजई और नबी को पछाड़ा
बता दें आईसीसी रैंकिंग नंबर-1 ऑलराउंडर में सिकंदर रजा से पहले अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजई पहले स्थान पर बरक़रार थे, जबकि दूसरे स्थान पर उनके हमवतन मोहम्मद नबी बने हुए थे। लेकिन पिछले कुछ मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले सिकंदर रज़ा ने दोनों को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। बता दें 39 साल के रजा ने 302 रेटिंग अंक के साथ पहले स्थान पर काबिज हुए है।
श्रीलंका के खिलाफ दिखाया दम
हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में ज़िम्बाव्बे के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। इस सीरीज में सिकंदर रजा ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 151 रन बनाए थे। रजा ने दोनों मैचों में अर्धशतक भी जड़े। उन्होंने पहले मैच में 92 रन की पारी खेली तो वहीं, दूसरे मुकाबले में 59 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा इस सीरीज में रज़ा एक विकेट लेने में भी कामयाब हुए।
रविंद्र जडेजा टॉप-10 में बरकरार
वनडे क्रिकेट में ऑलराउंडर्स की लिस्ट में टीम इंडिया का सिर्फ एक ही खिलाड़ी टॉप-10 में बरकरार हैं। अपने शानदार खेल से टीम को कई बार जीत दिलाने वाले रविंद्र जडेजा आईसीसी ऑलराउंडर रैंकिंग में नौवें स्थान पर मौजूद हैं। जबकि न्यूज़ीलैंड के रचिन रवींद्र दो स्थानों की छलांग लगाकर टॉप-10 में आ गए हैं।
ये भी पढ़ें:
एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी
जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी
.