नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत की वनडे टीम में होगा बड़ा बदलाव, शुभमन गिल बन सकते हैं कप्तान

Shubman Gill Odi Captain: टीम इंडिया इस महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज खेलने जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाना है। इसको लेकर आज शाम को टीम इंडिया का एलान...
02:58 PM Oct 04, 2025 IST | Surya Soni
Shubman Gill Odi Captain: टीम इंडिया इस महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज खेलने जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाना है। इसको लेकर आज शाम को टीम इंडिया का एलान...

Shubman Gill Odi Captain: टीम इंडिया इस महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज खेलने जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाना है। इसको लेकर आज शाम को टीम इंडिया का एलान हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय वनडे टीम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो फिर गिल टेस्ट के बाद वनडे में भी टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा संभालते नज़र आएंगे।

अहमदाबाद में हुई थी बैठक

बता दें इस समय टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। लेकिन इसके बीच अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी की अहमदाबाद में बैठक हुई थी। इस बैठक में टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान को लेकर शुभमन गिल के नाम की चर्चा हुई। अगर ऐसा हुआ तो फिर शुभमन गिल वनडे वर्ल्ड कप 2027 में टीम इंडिया की कप्तानी करते नज़र आएंगे। शुभमन गिल अभी टेस्ट टीम के नियमित कप्तान हैं। जबकि वनडे और टी-20 में वह उपकप्तान की भूमिका निभा रहे हैं।

सीनियर खिलाड़ी की भूमिका में होंगे रोहित-विराट

टीम इंडिया इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने जाएगी। इसको लेकर अगले कुछ घंटों में भारतीय टीम की घोषणा हो जाएगी। वनडे टीम की कप्तानी का जिम्मा शुभमन गिल को मिलने के साथ सीनियर खिलाड़ी की भूमिका में होंगे रोहित-विराट दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अभी बीसीसीआई की तरफ से वनडे टीम के नए कप्तान को लेकर को जानकारी नहीं दी गई हैं।

तिलक वर्मा को मिलेगी टीम में जगह..?

एशिया कप में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे तिलक वर्मा को अब वनडे टीम में भी जगह मिल सकती है। टी-20 टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके तिलक वर्मा की नज़र अब वनडे टीम पर भी हैं। माना जा रहा हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तिलक वर्मा को शामिल किया जा सकता हैं। हाल ही में तिलक ने इंडिया ए के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 94 रन की पारी खेली।

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान को रौंदकर भारत ने नौवीं बार जीता एशिया कप का खिताब

टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर, वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमटी

Tags :
Ind vs AusIndia vs Australiaindian cricket teamindian odi captainodi captainrohit sharmarohit sharma odi captain recordshubman gillShubman Gill HINDI NEWSshubman gill newsShubman Gill Odi CaptainShubman Gill Odi Captain NEWSTeam India

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article