नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

507 दिनों के बाद शुभमन गिल ने वनडे में जड़ा शतक, सबसे तेज 7 शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बने

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपने करियर का 7वां शतक जमाया हैं।
05:20 PM Feb 12, 2025 IST | Surya Soni

Shubman Gill Century: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है। इस मैच में टीम इंडिया के शुभमन गिल (Shubman Gill Century) ने शानदार शतक जड़कर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए। शुभमन गिल ने अहमदाबाद में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 95 गेंदों में सेंचुरी जड़ी।

507 दिनों के बाद जड़ा शतक

टीम इंडिया के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले शुभ संकेत है कि रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल के बल्ले से भी लगातार रन निकल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज में गिल ने पहले दोनों मैचों में अर्धशतक जमाया था। लेकिन अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में में उन्होंने शतक जड़कर बड़ा कारनामा कर दिखाया। गिल के बल्ले से वनडे में 507 दिनों के बाद शतक निकला हैं। इससे पहले उन्होंने वनडे में आखिरी बार साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में शतक जड़ा था।

सबसे तेज 7 शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बने

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपने करियर का 7वां शतक जमाया हैं। इसके साथ वो भारत के लिए सबसे कम मैचों में सात शतक जड़ने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। शुभमन ने महज 50 वनडे पारियों में 7 सेंचुरी लगाई है। इसके अलावा इस पारी में गिल ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2500 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक

इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया के लिए एक और अच्छी खबर हैं। टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ विराट कोहली भी फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। उन्होंने इस मैच में 52 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। जबकि मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 78 रनों का योगदान दिया।

ये भी पढ़ें :

Tags :
50th ODIahmedabadEnglandfirst IndianNarendra Modi stadiumShubman Gill centurythird ODI

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article