Shubman Gill Record: आईपीएल में शुभमन गिल के नाम दर्ज हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड, देखें...
Shubman Gill Record: गुजरात टाइटंस की टीम एक बार फिर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। केकेआर के खिलाफ मैच में गुजरात ने 39 रनों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की थी। इस जीत में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल की शानदार पारी देखने को मिली। केकेआर के खिलाफ मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल शतक बनाने से चूक गए। गिल 56 गेंदों में 90 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन इस पारी की बदौलत उन्होंने एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
गिल दूसरी बार नर्वस नाइंटीज का शिकार
आईपीएल में शुभमन गिल दूसरी बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए। गिल आईपीएल इतिहास में दो या उससे अधिक बार नर्वस नाइंटीज का शिकार होने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए। इस सूची में पहले स्थान पर चेन्नई के ऋतुराज गायकवाड़ (3), विराट कोहली (2) और केएल राहुल (2) हैं। गिल ने इस अनचाहे रिकॉर्ड में कोहली और केएल राहुल की बराबरी कर ली।
आईपीएल में 3500 रन पूरे कर लिए
इस पारी की बदौलत शुभमन गिल ने आईपीएल में 3500 रन पूरे कर लिए हैं। 26 साल की उम्र से पहले किसी भी खिलाड़ी ने आईपीएल में 3000 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं किया था। गिल ने 108 पारियों में यह मुकाम हासिल किया। केएल राहुल के बाद ये इतने रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए।
यह भी पढ़ें:
जिया हो बिहार के लाला..." डेब्यू में छा गया किसान का बेटा, आउट होते ही आंखें क्यों हो गईं नम?
.