श्रेयस अय्यर की चोट पर आया बड़ा अपडेट, कई दिनों तक रह सकते हैं टीम से बाहर
Shreyas Iyer Injury Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत दर्ज की। भारत की टीम को पहले दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा। लेकिन तीसरे मैच में भारतीय टीम ने दमदार वापसी करते हुए नौ विकेट से जीत दर्ज की। लेकिन इस मैच में टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा। स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस मैच में कैच पकड़ने के दौरान चोटिल हो गए।
बाईं पसली में लगा झटका
बता दें तीसरे वनडे मैच के दौरान श्रेयस अय्यर ने जब एलेक्स कैरी का कैच पकड़ा तो उनकी बाईं पसली में झटका लग गया। उसके बाद वो मैदान पर दर्द से कहराते हुए नज़र आए। हालांकि बाद में वो ड्रेसिंग रूम में चले गए। मैच के बाद अय्यर की सिडनी के हॉस्पिटल में जांच करवाई गई। बोर्ड ने रिपोर्ट्स सार्वजनिक नहीं की हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर बाईं पसली में झटका लगा है, जिसकी वजह से उन्हें मैदान पर वापसी में समय लग सकता है।
कई दिनों तक रह सकते हैं टीम से बाहर
भारत के इस स्टार बल्लेबाज़ की चोट से उनके फैन्स काफी निराश हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर की चोट काफी गंभीर नहीं है, लेकिन उनको मैदान पर वापसी में अभी थोड़ा समय लग सकता है। एक न्यूज़ वेबसाइट के मुताबिक अय्यर अगले तीन हफ्ते तक मैदान से बाहर रह सकते हैं। फिलहाल सभी की निगाहें इस बात पर रहेगी कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के पहले वनडे के लिए समय पर फिट होंगे या नहीं.?
ये भी पढ़ें:
भारत और ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मुकाबला, जानें प्लेइंग 11 से लेकर लाइव टेलीकास्ट की पूरी जानकारी
पर्थ वनडे में टीम इंडिया को मिली हार, ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता मुकाबला