श्रेयस अय्यर की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट, सेहत में हो रहा है तेजी से सुधार
Shreyas Iyer Health Update: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में श्रेयस अय्यर को गंभीर चोट लगी थी। जिसके बाद अय्यर की तबियत काफी बिगड़ गई थी। रिपोर्ट्स सामने आई कि अय्यर को दो दिन से आईसीयू में रखा गया। हालांकि अब श्रेयस अय्यर की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। श्रेयस अय्यर की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है।
अय्यर की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट
बता दें अय्यर की चोट को लेकर अब अपडेट टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिया है। श्रेयस अय्यर की हालत में सुधार हो रहा है। उन्होंने फोन पर हमें जवाब दिया है. इसका मतलब है वह बिल्कुल ठीक हैं। अगले कुछ दिनों तक उनकी निगरानी की जाएगी। अब चिंता की कोई बात नहीं है। फिलहाल माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया से इलाज करवाकर कुछ दिन आराम कर सकते हैं। ऐसे में अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उनका खेलना मुश्किल में नज़र आ रहा हैं।
पसली में लगी चोट
बता दें तीसरे वनडे मैच के दौरान श्रेयस अय्यर ने जब एलेक्स कैरी का कैच पकड़ा तो उनकी बाईं पसली में झटका लग गया। उसके बाद वो मैदान पर दर्द से कहराते हुए नज़र आए। हालांकि बाद में वो ड्रेसिंग रूम में चले गए। मैच के बाद अय्यर की सिडनी के हॉस्पिटल में जांच करवाई गई। बोर्ड ने रिपोर्ट्स सार्वजनिक नहीं की हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर बाईं पसली में झटका लगा है, जिसकी वजह से उन्हें मैदान पर वापसी में समय लग सकता है।
ये भी पढ़ें:
भारत और ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मुकाबला, जानें प्लेइंग 11 से लेकर लाइव टेलीकास्ट की पूरी जानकारी
पर्थ वनडे में टीम इंडिया को मिली हार, ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता मुकाबला