नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

वेस्टइंडीज को लगा तगड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुआ ये धाकड़ गेंदबाज़

Shamar Joseph injury: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच मंगलवार को वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। इस मैच से पहले वेस्टइंडीज की टीम लिए बुरी खबर है। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से विंडीज टीम के धाकड़ गेंदबाज़...
09:27 AM Oct 21, 2025 IST | Surya Soni
Shamar Joseph injury: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच मंगलवार को वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। इस मैच से पहले वेस्टइंडीज की टीम लिए बुरी खबर है। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से विंडीज टीम के धाकड़ गेंदबाज़...

Shamar Joseph injury: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच मंगलवार को वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। इस मैच से पहले वेस्टइंडीज की टीम लिए बुरी खबर है। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से विंडीज टीम के धाकड़ गेंदबाज़ शमार जोसेफ चोट के कारण बाहर हो गए हैं। बता दें शमार जोसेफ को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया था।

शमार जोसेफ के कंधे में चोट

वेस्टइंडीज के इस युवा गेंदबाज़ का करियर चोट के कारण काफी प्रभावित हो रहा हैं। शमार जोसेफ ने क्रिकेट में शानदार आगाज किया था, लेकिन पिछले कुछ समय से शमार जोसेफ कंधे में तकलीफ के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। हाल ही में भारत के खिलाफ हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी वो चोट के कारण हिस्सा नहीं ले पाए थे। ऐसे में अब एक बार फिर उनको टीम से बाहर होना पड़ा हैं।

वेस्टइंडीज की टीम को बड़ा झटका

बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में भी शमार जोसेफ टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। टीम मैनेजमेंट को उम्मीद थी कि वो अगले दो मैचों में खेलते नज़र आएंगे। लेकिन अब उनको लेकर जानकारी मिल रही हैं कि शमार जोसेफ के कंधे में चोट समस्या अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुई हैं। सीरीज के पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 74 रन से हार का सामना करना पड़ा है।

आज होगा दूसरा वनडे मुकाबला

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच एक रोमांचक सीरीज देखने को मिल रही हैं। हालांकि पहले मैच में बांग्लादेश ने 74 रनों से बड़ी जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। ऐसे में मंगलवार यानी आज सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। जबकि तीसरा वनडे 23 अक्टूबर को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:

वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, एक साथ दो बड़े खिलाड़ी हुए बाहर

रोहित शर्मा से क्यों छिनी गई कप्तानी..? देखें कैसा रहा वनडे में बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड

Tags :
BAN vs WIbangladesh vs west indiesbangladesh vs west indies odi seriesbangladesh vs west indies seriesShamar JosephShamar Joseph injuryshamar joseph injury updateWest IndiesWI vs BAN

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article