पाकिस्तान के नए वनडे कप्तान बने शाहीन अफरीदी, मोहम्मद रिजवान को हटाया
Shaheen Afridi ODI Captain: पाकिस्तान क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में कुछ भी ठीक नहीं रहा हैं। खिलाड़ियों के गिरते प्रदर्शन और पीसीबी के अंदर चल रही राजनीति का असर साफ़ देखने को मिला हैं। बीते कई सालों में पाकिस्तान ने कोई बड़ा टूर्नामेंट अपने नाम नहीं किया हैं। जबकि उनकी टीम को कई बार कमजोर टीमों के सामने भी हार का सामना करना पड़ा हैं। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक बार फिर बड़ा बदलाव हुआ हैं। मोहम्मद रिजवान को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है।
शाहीन अफरीदी बने नए वनडे कप्तान
पाकिस्तान की टीम में बाबर आज़म की जगह टीम में पक्की नहीं होने के बाद रिज़वान सबसे अनुभवी खिलाड़ी माने जाते हैं। उनके पास वनडे टीम की कमान भी थी, लेकिन पीसीबी ने अब बड़ा फैसला लेते हुए उनकी जगह तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी को नया कप्तान बनाया हैं। बता दें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह घोषणा रावलपिंडी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट मैच के पहले दिन के बाद की।
कप्तानी पर सवाल उठने लगे थे
मोहम्मद रिज़वान पाकिस्तान के लिए लंबे समय से खेल रहे हैं, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी ख़राब नज़र आया। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों को हराया था। हालांकि उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की टीम पहले राउंड में ही बाहर हो गई। उसके बाद से उनको कप्तानी से हटाने की चर्चा चल रही थी।
शाहीन अफरीदी पर बड़ी जिम्मेदारी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाहीन अफरीदी पर बड़ा दांव खेला हैं। वो गेंदबाज़ी में पिछले एक साल से जबरदस्त लय में नज़र आ रहे हैं। उन्होंने विश्वकप के बाद से लेकर अब तक पाकिस्तान की तरफ से सबसे अधिक विकेट चटकाए हैं। रावलपिंडी में जारी टेस्ट सीरीज के बाद पाकिस्तान शाहीन अफरीदी की कप्तानी में व्हाइट-बॉल सीरीज खेलेगा।
ये भी पढ़ें:
वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, एक साथ दो बड़े खिलाड़ी हुए बाहर
रोहित शर्मा से क्यों छिनी गई कप्तानी..? देखें कैसा रहा वनडे में बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड