नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

साई सुदर्शन का बड़ा कमाल, आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

इस सीजन में साई सुदर्शन सबसे अधिक रन बनाने की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
08:07 PM Apr 21, 2025 IST | Akbar Mansuri

KKR vs GT: आईपीएल 2025 का 39वां लीग मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। कोलकाता की टीम में 2 बदलाव हैं। मोईन अली और रहमानुल्लाह गुरबाज को केकेआर ने अपनी प्लेइंग 11 में जगह दी हैं। इस मुकाबले में गुजरात के ओपनर साई सुदर्शन का बड़ा कमाल देखने को मिला है।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

इस मैच से पहले आईपीएल 2025 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में लखनऊ के निकोलस पूरन पहले पायदान पर काबिज थे। लेकिन अब साईं सुदर्शन ने निकोलस पूरन को पीछे छोड़ कर इस साल के आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। केकेआर बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले में उन्होंने ऑरेंज कैप हासिल कर ली। उन्होंने 7 मैच खेलकर 365 रन बना लिए थे।

साई सुदर्शन का आईपीएल करियर

इस सीजन में साई सुदर्शन सबसे अधिक रन बनाने की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। सुदर्शन ने जीटी की आईपीएल 2022 खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई। आईपीएल 2024 अभियान ने उन्हें सीएसके के खिलाफ अपने शतक के दौरान 1000 आईपीएल रन (25 पारी) तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी बना दिया।

इस बार रचा ये इतिहास

साई सुदर्शन इस साल आईपीएल में अपने 350 से अधिक रन भी पूरे कर लिए हैं। वे इस साल आईपीएल में 350 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस बीच रिकॉर्ड की बात करें तो साई सुदर्शन ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल के एक ही मैदान पर लगातार पांच बार 50 से ज्यादा रन का स्कोर किया है।

 भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
Gujarat TitansiplKKRkkr vs gtorange capSai Sudarshan

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article