नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ट्राई सीरीज में न्यूज़ीलैंड का बड़ा धमाका, पाकिस्तान के बाद अफ्रीका को बुरी तरह हराया

इस मैच में अफ्रीका के कई सीनियर खिलाड़ी टीम से नदारद दिखाए दिए। जिसके चलते कई युवा खिलाड़ियों को पदार्पण करने का मौका मिल गया।
07:06 PM Feb 10, 2025 IST | Surya Soni

SA vs NZ ODI: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले एक बार फिर न्यूज़ीलैंड की टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इस समय पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड और अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद तीनों टीमों चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा भी लेना है। आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट से पहले न्यूज़ीलैंड (SA vs NZ ODI) की टीम जबरदस्त फॉर्म में नज़र आ रही है। ट्राई सीरीज में न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान के बाद अफ्रीका को हराया।

न्यूज़ीलैंड का बड़ा धमाका

सोमवार को लाहौर में ट्राई सीरीज का दूसरा मुकाबला न्यूज़ीलैंड और अफ्रीका के बीच खेला गया। इस सीरीज में न्यूज़ीलैंड ने शुरूआती दोनों मैच अपने नाम कर लिए। पहले मैच में कीवी टीम ने मेजबान पाकिस्तान को बुरी तरह हराया था। तो दूसरे मैच में उनके निशाने पर अफ्रीका की टीम रही। केन विलियमनस के 133 रन की बदौलत न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया। न्यूज़ीलैंड इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई।

अफ्रीका को बुरी तरह हराया

इस मैच में अफ्रीका के कई सीनियर खिलाड़ी टीम से नदारद दिखाए दिए। जिसके चलते कई युवा खिलाड़ियों को पदार्पण करने का मौका मिल गया। ट्राई सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के पहला मैच खेल रहे मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने 150 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत अफ्रीका ने कीवी टीम के सामने जीत के लिए 305 रनों का टारगेट रखा था। जिसको न्यूज़ीलैंड ने छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।

केन विलियमनस ने जड़ा शानदार शतक

न्यूज़ीलैंड के लिए इस मैच में टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमनस ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ दिया। इस मैच में अफ्रीका के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए केन विलियमनस के 133 रन पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। इस मैच में केन विलियमसन और कॉनवे के बीच 187 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप हुई। जिसके चलते इतने बड़े लक्ष्य को न्यूज़ीलैंड ने आसानी से हासिल कर लिया। केन विलियमनस ने इस मैच में अपने वनडे क्रिकेट में सात हज़ार रन भी पूरे कर लिए हैं।

ये भी पढ़ें :

Tags :
Kane WilliamsonNew Zealand cricket TeamSouth Africa Cricket Teamन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमसाउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article